CG PSC: PSC भर्ती घोटाला में सोनवानी के दत्‍तक पुत्र और एक अधिकारी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

CG PSC: PSC भर्ती घोटाला में सोनवानी के दत्‍तक पुत्र और एक अधिकारी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

CG PSC: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी के मामले में सीबीआई ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े आरोपियों में पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवाली का दत्‍तक पुत्र नितेश सोनवानी भी शामिल है। इसके साथ ही डिप्‍टी एग्‍जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को भी पकड़ा गया है। दोनों को आज कोर्ट में पेश किया गया।

प्रदेश के वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया में इसको लेकर एक पोस्‍ट किया है। चौधरी ने लिखा है कि सीजीपीएससी में माफिया राज चलाने वाले किसी भी कीमत पर बक्शे नहीं जाएंगे। CBI ने पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के दत्तक पुत्र नितेश सोनवानी व PSC के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने युवाओं से वादा किया था कि दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही सीबीआई जांच शुरू हुई और कार्रवाई लगातार जारी है। हमारे लिए युवा हित सर्वोपरि है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share