सपा-बसपा नेताओ ने कहा गठबन्धन प्रत्याशी को मजबूती के साथ चुनाव लड़ाया जाएगा

सपा-बसपा नेताओ ने कहा गठबन्धन प्रत्याशी को मजबूती के साथ चुनाव लड़ाया जाएगा

सहारनपुर :सपा कार्यालय पर आयोजित गठबन्धन नेताओ की संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान गठबन्धन प्रत्याशी को मजबूत बताते हुए लोकसभा चुनाव दमदारी के साथ लड़ने की बात कही।
बसपा के नरेश गौतम ने कहा कि किसी के आने ओर जाने से बसपा पर कोई फ़र्क नही पडता है। बसपा अपने बेस वोट के सहारे जिंदा है। उन्होंने कहा कि मेयरचुनाव में काजी परिवार के चक्कर मे ही बसपा चुनाव हारी थी।सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रुद्रसेन ने कहा कि गठबन्धन से घबराकर कुछ विपक्षी दल उल्टी-सीधी बयान बाजी कर रहे हैं। हमारा मक्सर गठबन्धन प्रत्याशी को जीत दिलाना है। पूर्व मंत्री सरफराज खान, पूर्व विधायक माविया अली,पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर,पूर्व विधायक जगपाल सिंह, रविन्द्र मोल्लु – पूर्व जिला अध्यक्ष जगपाल सिंह, फैजान उर रहमान,आजम शाह, फरहाद गाड़ा,अबू बकर चौधरी,प्रवीण बान्दूखेड़ी, हाजी तोशीफ मालिक,शहदेव चौधरी, अब्दुल गफूर,आकाश पवार, रॉव वजाहत, अच्छन यादव, शाहनवाज चांद , मुस्तुफा चौधरी सहित सपा एवं बसपा के बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट :रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share