बसंत पंचमी पर रीयल हैल्प ब्यूरो के द्वारा मानव मंदिर में खाद्य सामग्री बटी

बसंत पंचमी पर रीयल हैल्प ब्यूरो के द्वारा मानव मंदिर में खाद्य सामग्री बटी

सहारनपुर । बसंत पंचमी के पावन अ़वसर पर रीयल हैल्प ब्यूरो की ओर से मानव मंदिर के बृद्दाश्रम में बृद्दो को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया जिसमे केले, बिस्कुट, संतरा, चीकू थे | साथ ही वहा रह रहे वृद्ध महिलाओ व पुरुषो के स्वास्थ्य व उनकी दिनचर्या के बारे में जानकारी ली |
रीयल हैल्प ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तासीम अहमद ने अपने शब्दो में कहा कि मानव सेवा ही सबसे बडा धर्म है | अत: हमे हमेशा महिलाओं, बच्चों, वृद्धो, असहायो व जीवजंतु कल्याण के कार्यो में बढ-चढकर हिस्सा लेकर मदद व सेवा करनी चाहिए |
मानव मंदिर वृद्धाश्रम में वीरसेन जैन (राष्ट्रीय प्रवक्ता), इफान खान -(राष्ट्रीय विशेष सचिव), ओमपाल शर्मा (यूपी महासचिव), रामप्रकाश एडवोकेट -(यूपी वरिष्ठ विधि सलाहकार), विजय शर्मा- (मंडल अध्यक्ष), माजिद खान- (जिलाध्यक्ष), ऊषा बिरला- (उपसचिव), अंजली शर्मा, मोहम्मद नफीस, मोहम्मद नइम, रीतिका शर्मा, आदि ने उपस्थित रहकर खाद्य सामग्री बांटने में सहयोग दिया।

रिपोर्ट। रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share