Bonus Announcement: बोनस का ऐलान, इन कर्मचारियों को मोदी सरकार ने दिया दीपावली गिफ्ट, कैबिनेट की बैठक में बोनस को मिली मंजूरी

Bonus Announcement: नई दिल्ली। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में रेल कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है। मोदी सरकार ने रेल कर्मचारियों के लिए बोनस को मंजूरी दे दी है। कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस दीपावली की पूजा से पहले ही कर दिया जाएगा।
बता दें कि रेलवे कर्मियों के एक ग्रुप ने पिछले दिनों दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। इस दौरान कर्मचारियों ने मांग की थी कि बोनस का कैलकुलेशन छठवें के बजाय सातवें वेतन आयोग के आधार पर कियाा जाएं।
महासंघ ने कहा था कि सातवें वेतन आयोग के मुताबिक रेलवे कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18000 है। 1 जनवरी 2016 से ये वेतन मिल रहा है। ऐसे में छटवें वेतन आयोग के मुताबिक कर्मचारियों के बोनस की गणना करना अन्याय होगा।