बॉलीवुड ड्रग्स केस: मशहूर मेकअप आर्टिस्ट सूरज गोदांबे को NCB ने किया गिरफ्तार

बॉलीवुड ड्रग्स केस: मशहूर मेकअप आर्टिस्ट सूरज गोदांबे को NCB ने किया गिरफ्तार

गुरुवार दोपहर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड मेकअप मैन सूरज गोदांबे को ड्रग्स नेक्सस मामले में गिरफ्तार किया हैl सूरज गोदांबे एक प्रोडक्शन हाउस में मेकअप डिपार्टमेंट के मुखिया हैl मेकअप आर्टिस्ट सूरज गोदांबे की गिरफ्तारी सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में हुई हैl नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद लगातार बॉलीवुड की जांच कर रहा है और अब तक कई बड़े नाम इस मामले में सामने आ चुके हैंl

एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर और दफ्तर पर भी छापा मारा थाl वे लोग जुडिशल कस्टडी में भी रहेl इसके बाद दोनों को जमानत मिल गईl रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोभित चक्रवर्ती को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया था और अब दोनों को जमानत मिल चुकी हैl कल एनसीबी ने भगोड़े सप्लायर रेगल महाकाल को पकड़ लिया थाl उनके पास से ढाई करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की थीl इसमें 5 किलोग्राम हशीष भी शामिल है, जिसकी कीमत ढाई करोड़ रुपए बताई जा रही हैl

आज दोपहर एनसीबी ने बॉलीवुड के मेकअप आर्टिस्ट गोदांबे को गिरफ्तार किया हैl एनसीबी ने सूरज को 11 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया हैl उन्होंने और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी फिल्मों पर काम किया हैl महाराष्ट्र एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो ने मुंबई में अंधेरी वेस्ट से 2 लोगों को पकड़ा है और उनके पास से कोकीन के 16 पैकेट और 56 हजार बरामद किए हैl दोनों को 16 दिसंबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया गया हैl

सूरज को कोर्ट में बाद में पेश किया जाएगाl सूरज के पहले जमशेद जुम्मन नाम के ड्रग सप्लायर की गिरफ्तारी की गईl  उसके घर से 5 किलोग्राम ड्रग्स और 14 लाख रुपए बरामद किए गएl सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून को मुंबई में हो गया थाl वह अपने घर पर मृत पाए गए थेl

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share