बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने ‘नाचने-गाने वाली’ बताया, पुलिस से कहा, ‘कठपुतली की तरह ना करें काम’

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने ‘नाचने-गाने वाली’ बताया, पुलिस से कहा, ‘कठपुतली की तरह ना करें काम’

कांग्रेस के पूर्व सांसद सुखदेव पानसे ने कंगना रनोट को ‘नाचने गाने वाली’ बताया हैl साथ ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ की गई पुलिस कार्यवाई पर एक मेमोरेंडम भी दिया हैl कांग्रेस के कार्यकर्ता कंगना की शूटिंग का विरोध कर रहे थेl उनके खिलाफ एक्शन लिया गया हैl कंगना रनोट को सोशल मीडिया पर अपनी विचारधारा की बात करने के लिए काफी ट्रोल किया जाता हैl उनके ट्रोलर्स अधिकतर विरोधी विचारधारा के होते हैंl

हाल ही में कंगना रनोट मध्यप्रदेश में फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग कर रही थी और खबर आई कि कांग्रेस के कुछ नेता मध्यप्रदेश में ‘धाकड़’ की शूट रोकने के लिए आंदोलन करने की धमकी दे रहे थेl कांग्रेस के पूर्व सांसद और कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे सुखदेव पानसे ने अब कंगना को नाचने-गाने वाली बताया हैl साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि कंगना रनोट ने किसानों का अपमान किया हैl

सुखदेव पानसे ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य पुलिस ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की हैl पिछले हफ्ते कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि वह कंगना रनोट की फिल्म की शूटिंग के विरुद्ध प्रदर्शन करेंगेl अब खबरों के अनुसार पुलिस ने कांग्रेस लीडर के खिलाफ केस रजिस्टर्ड कर लिया हैl आईएएमएस की रिपोर्ट के अनुसार सुखदेव पानसे ने पुलिस एक्शन को लोकतंत्र के विरुद्ध बताया हैl उन्होंने कहा, ‘पुलिस को कंगना रनोट की कठपुतली पेट की तरह काम नहीं करना चाहिए क्योंकि सरकारें बदलती रहती हैंl पुलिस की कार्यवाई की जांच होनी चाहिए और जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, हमारे कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए।’

कंगना रनोट फिल्म अभिनेत्री है और वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाती हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की जाती हैंl कंगना रनोट जल्द कई फिल्मों में नजर आनेवाली हैंl कंगना रनोट सोशल मीडिया पर भी काफी आक्रामक हैंl

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share