Bokaro Naxal Encounter: बोकारो में दूसरे दिन भी नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, जमकर हुई फायरिंग

Bokaro Naxal Encounter: बोकारो में दूसरे दिन भी नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, जमकर हुई फायरिंग

Bokaro Naxal Encounter: झारखंड के बोकारो-रामगढ़ सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. मंगलवार सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी थी. वहीँ आज फिर दूसरे दिन भी मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली हैं. यह जोगेशर थाना अंतर्गत हलवा के पास हुई है.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह बोकारो-रामगढ़ जिला के सीमा पर स्थित जोगेशर थाना अंतर्गत हलवा के पास मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में कोई हताहत हुआ है या नहीं, यह फिलहाल पता नहीं चल पाया है. बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के बाद से जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को मशाल, लैपटॉप, पेन ड्राइव, बैटरी सेल समेत कई सामान मिले हैं.वहीँ बोकारो पुलिस और झारखंड जगुआर की टीम ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया है.  

बता दें मंगलवार की सुबह चतरो चट्टी थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी. पुलिस ने जंगल को चारों तरफ से घेराबंदी कर दी है. जल्द हमें नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लग सकती है. झुमरा के आसपास नक्सली दस्ते के आने की सूचना मिलने के बाद ही सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और बोकारो पुलिस ने अभियान चलाया. बताया जा रहा है कि नकसली दस्ते में 14 से 15 हथियारंबद लोग शामिल हैं. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share