Boat Accident: बगहा में बड़ा हादसा, गंडक नदी में पलटी किसानों से भरी नाव, 6 लोग थे सवार

Boat Accident: बिहार के पश्चिम चंपारण से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. पश्चिम चंपारण के बगहा में गंडक नदी में एक नाव पलट गयी. नाव में करीब आधा दर्जन लोग बैठे हुए थे. जिनमें एक महिला भी शामिल थी.
जानकारी के मुताबिक़, घटना उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित भीताहा के भुइंधरवा गांव की है. शनिवार सुबह किसान नाव पर सवार होकर गंडक दियारा के पर खेतों में काम करने जा रहे थे. किसान हमेशा नदी पार कर खेती किसानी और चारा के काम के लिए जाते है. नाव पर 6 लोग सवार थे जिनमें से एक महिला भी थी. तभी अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया. और नदी में पलट गयी.
घटना के बाद लोगों की चीख पुकार मचने लगी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, भितहा प्रखंड के सीओ समेत एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. हालाँकि तबतक मोटर बोट सवार स्थानीय गोताखोरों ने सभी को बचा लिया. हादसे में किसी तरह के हताहत की सूचना नहीं है.
घटना को लेकर भितहा सीओ ने कहा,गैरनिबंधित और छोटी नावों के परिचालन पर पूरी तरह प्रतिबंधित है. फिर भी इस्तेमाल की जा रही है. मामले की जांच की जा रही है. नाव संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.