BJP सांसद बोले, हमारी सरकार बनी तो, एक घंटे में शाहीन बाग के धरनास्थल को खाली करा देंगे

BJP सांसद बोले, हमारी सरकार बनी तो, एक घंटे में शाहीन बाग के धरनास्थल को खाली करा देंगे

दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए चुनाव प्रचार की कड़ी में पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा सांसद प्रवेश वर्मा ने बयान में कहा है कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो शाहीन बाग को एक घंटे में खाली करा देंगे।

आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस के साथ अन्य छोटे दलों ने प्रचार तेज कर दिया है। मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल, जेपी नड्डा और दिल्ली कांग्रेस चीफ सुभाष चोपड़ा दिल्ली में रैलियां व जनसभा करेंगे।

दिल्ली की रिठाला विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और हिमाचल प्रदेश से लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने विवादित दिया है। वीडियो वायरल होने पर रिटर्निंग ऑफिसर ने जवाब मांगा है।

बसों में मुफ्त योजना को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

दिल्ली में बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर की योजना को चुनौती देने वाली याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। मिनी बस, ग्रामीण सेवा और फट-फट सेवा संगठनों ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। इसमें कहा गया था कि बगैर अधिसूचना के मुफ्त बस सफर योजना को क्लस्टर बसों में लागू किया गया है।

इस पर हाई कोर्ट ने कहा हम ऐसे आपकी बात नहीं मान सकते। अगर बगैर अधिसूचना के योजना को लागू किया गया तो यह गलत कार्रवाई होगी। अगर दिल्ली सरकार ने इस योजना को क्लस्टर बसों में लागू किया है तो उनकी नोटिफिकेशन गलत नहीं होगी। हाई कोर्ट ने संगठनों के वकील से कहा कि अगली बार चाहें तो अच्छे से एक दुरुस्त याचिका दायर कर सकते हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share