BJP MLA Yogesh Verma News: BJP विधायक को थप्पड़… अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा, जमकर हुई मारपीट, Video वायरल

BJP MLA Yogesh Verma News: लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश स्थित लखीमपुर खीरी में बवाल हो गया. जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने दर्जनों पुलिसकर्मियों के सामने भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ जड़ दिए. थप्पड़ मारने के बाद विधायक के समर्थकों के और अवधेश के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. विधायक योगेश वर्मा सड़क पर आ रहे हैं. तभी सामने से जिला अधिवक्ता और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आते हैं और फिर विधायक को थप्पड़ मार देते हैं. जिसके बाद विधायक योगेश वर्मा को गुस्सा आ जाता है और अध्यक्ष को मारने दौड़ पड़ते हैं. तभी वहां अवधेश सिंह के समर्थक पहुंच जाते हैं और विधायक की पिटाई शुरू कर देते हैं. हालांकि पुलिसकर्मी रोक लेते हैं.