पंकज चौधरी की जीवनी : Pankaj Chaudhary Biography Hindi

पंकज चौधरी की जीवनी : Pankaj Chaudhary Biography Hindi

Pankaj Chaudhary Biography Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Chunav Chetr, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से लोकसभा सदस्य हैं. वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य भी हैं. भाजपा नेता का जन्म 20 नवंबर 1964 को स्वर्गीय श्री भगवती प्रसाद चौधरी के घर हुआ था. उनके पास गोरखपुर विश्वविद्यालय से कला स्नातक (बीए) की डिग्री है.

वह पहली बार 1991 में 10वीं लोकसभा के लिए चुने गए और फिर 1996 में 11वीं लोकसभा, 1998 में 12वीं लोकसभा के लिए चुने गए, हालांकि, 1999 के आम चुनावों में समाजवादी पार्टी के अखिलेश सिंह से हार गए. उन्होंने 2004 का लोकसभा चुनाव जीता। 2009 में, वह महाराजगंज से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार हर्ष वर्धन से फिर हार गए. 2014 में, उन्होंने उसी निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की और अब 16वीं लोकसभा के सदस्य हैं.

पंकज चौधरी पूर्वांचल के महराजगंज संसदीय सीट से छह बार सांसद रह चुके हैं. सियासत में शालीन छवि के लिए मशहूर पंकज चौधरी गोरखपुर नगर निगम में पार्षद से अपने राजनीति का सफर वर्ष 1989 में शुरू किया था. वह उप महापौर रह चुके हैं. वर्ष 1991 में प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति में सद्स्य के रूप में शामिल हुए. वहीं से सियासत में कद बढ़ना शुरू हुआ.

पहली बार 1991 में बनें सांसद

दसवीं लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें महराजगंज संसदीय क्षेत्र से टिकट दिया. पहली बार में ही वह चुनाव जीत गए. इस जीत के साथ उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई. लेकिन 13वीं लोकसभा में चुनाव हार गए. हालांकि, चौदहवीं लोकसभा में जनता का भरोसा जीतने में वह फिर से कामयाब हुए और सांसद चुन लिए गए. पंद्रहवी लोकसभा में फिर उनको हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस असफलता को पंकज चौधरी ने अपने ऊपर हावी नही होने दिया और जनता के बीच बने रहे. इसके बाद 16वीं व 17वीं लोकसभा चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की.

पंकज चौधरी की शिक्षा 

गोरखपुर घंटाघर के हरिवंश गली शेखपुर के रहने वाले पंकज चौधरी का जन्म 20 नवंबर 1964 में भगवती प्रसाद चौधरी के घर हुआ था. चौधरी गोरखपुर विश्व विद्यालय से स्नातक हैं. परिवार में पत्नी भाग्यश्री, बेटा रोहन चौधरी व एक बेटी भी है.

पंकज चौधरी का सियासी सफरनामा

  • * 1989-91 सदस्य, नगर निगम, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
  • * 1990-91 उप महापौर, नगर निगम, गोरखपुर।
  • * 1990- के बाद सदस्य, कार्य समिति, भारतीय जनता पार्टी।
  • * 1991- 10वीं लोकसभा के लिए चुने गए। (पहला कार्यकाल)
  • * 1991-96 सदस्य, पटल पर रखे गए कागजात संबंधी समिति और सदस्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन संबंधी समिति।
  • * 1998-12वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित
  • * 2004-14वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित
  • * 2014- 16वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित
  • * 2019- 17वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share