बिलासपुर के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को 3 स्टार रेटिंग, मिला 3 करोड़ इनाम

बिलासपुर के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को 3 स्टार रेटिंग, मिला 3 करोड़ इनाम

बिलासपुर। सीवरेज परियोजना अंतर्गत दोमुहानी और चिल्हाटी एसटीपी को जल ही अमृत 2.0 द्वारा 3 स्टार रेटिंग प्रदान किया गया है और प्रोत्साहन स्वरूप दोनों एसटीपी के लिए 3 करोड़ की राशि दी गई है। इस राशि का उपयोग एसटीपी के बेहतर क्रियान्वयन और संसाधनों की स्थापना में किया जाएगा। 

नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा सीवरेज परियोजना के अंतर्गत चिल्हाटी में 17 एम.एल.डी.क्षमता और दोमुहानी में 54 एम.एल.डी. क्षमता के एस.टी.पी. संचालित किया जा रहा है। केंद्रीय आवासीय एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत जल ही अमृत 2.0 के केन्द्रीय अधिकारियों द्वारा भूमिगत सीवरेज परियोजनांतर्गत स्थापित व संचालित इन दोनों एसटीपी का विभिन्न मानकों के आधार पर परीक्षण किया गया था जिसमे 3 स्टार रेटिंग प्रदान किया गया। परीक्षण में खरा उतरे इन दोनों एसटीपी के रखरखाव और उपचारित दूषित जल की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए चिल्हाटी एसटीपी को 1 करोड़ और दोमुहानी एसटीपी को 2 करोड़ रूपये दिया गया है।

गाइडलाइन के तहत राशि का उपयोग

प्रोत्साहन राशि का उपयोग आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय मिशन अमृत 2.0 जल ही अमृत द्वारा जारी गाइड लाइनों के तहत किया जाएगा,जिसके तहत 

ऊर्जा दक्षता उपाय और नवीकरणीय ऊर्जा पारिचालन लागत व कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए ऊर्जा दक्षता उपायों की स्थापना, सौर पैनलों, बायो गैस संयंत्रों और नवीकरणीय ऊर्जा

संसाधानों की स्थापना। बायो सालिड प्रबंधन कृषि व भूनिर्माण के लिए सुरक्षित उपयोगी उप-उत्पादों का उत्पादन करनें के लिए जैव ठोस उपचार प्रक्रियाओं को बढ़ाना। वास्तविक समय डेटा प्रबंधन प्रणाली और एसटीपी की निगरानी और सुधार के लिए आनलाइन और डिजिटल संसाधनों का क्रियान्वयन। कर्मचारियों को प्रशिक्षण,उपचारित जल के पुनः उपयोग को सुगम बनाने के लिए बुनयादी ढाँचें का विकास भंडारण टैंक और वितरण प्रणाली, पाइप लाईन की स्थापना समेत अन्य कार्यों के लिए राशि का उपयोग किया जाएगा।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share