Bilaspur News: जंगल में बना रहे थे चुनावी शराब, लोफंदी जैसी ना हो घटना, इसलिए पुलिस ने मारी रेड, 4,72,500 की शराब जब्त

Bilaspur News: जंगल में बना रहे थे चुनावी शराब, लोफंदी जैसी ना हो घटना, इसलिए पुलिस ने मारी रेड, 4,72,500 की शराब जब्त

Bilaspur News: बिलासपुर। बिलासपुर जिले की सीपत पुलिस ने धौराकोना के उडांगी जंगल में छापेमारी कर 1,575 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे। मार्केट में इसकी कीमत 4,72,500 रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में आठ आरोपी गिरफ्तार किए गए, जो महुआ शराब तैयार कर पंचायत चुनाव में सप्लाई करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 34(1)(च) के तहत कार्रवाई कर सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

एसपी रजनेश सिंह को सूचना मिली कि धौराकोना के उडांगी जंगल में नदी किनारे कुछ लोग अवैध रूप से महुआ शराब बना रहे हैं। यह इलाका कोरबा और जांजगीर-चांपा जिलों की सीमा से लगा हुआ है। एसपी के निर्देश पर सीपत पुलिस ने तीन टीमें बनाकर छापेमारी की। छापामारी के दौरान आरोपी शराब बनाते रंगे हाथों पकड़े गए। शिवकुमार धनवार (195 लीटर), साधराम यादव (210 लीटर), कोंदा कुमार धनवार (210 लीटर), धनीराम धनुहार (150 लीटर), संजू धनवार (210 लीटर), अंजोर कुमार धनवार (195 लीटर), राम लल्ला यादव (180 लीटर) और अवध राम यादव (225 लीटर) शामिल हैं।

मजदूर बनकर पहुंची टीम

कार्रवाई को बेहतर ढंग से अंजाम देने के लिए पुलिसकर्मी एनटीपीसी के कर्मचारी और मजदूर के वेश में पहुंचे। जिससे शराब बनाने वाले ग्रामीणों को शक नहीं हुआ। महिला पुलिसकर्मी गांव की महिलाओं की वेशभूषा पहनी हुई थी। जंगल में फैले इस बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने में पुलिस टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने मौके पर मौजूद आठ क्विंटल लहान को लीलागर नदी में नष्ट कर दिया और शराब बनाने के उपकरणों को जब्त किया। इस साल थाना सीपत में अब तक 27 मामलों में 27 आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए 2,294 लीटर शराब जब्त की जा चुकी है, जिसकी कीमत 6,16,300 रुपये है।

0 सीपत पुलिस की ऐसी कार्रवाई

इस वर्ष 1 जनवरी से लेकर 8 फरवरी तक कच्ची शराब और महुआ शराब बनाकर डंप करने वाले 161 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। इन आरोपियों से कुल 6115 लीटर शराब जप्त हुआ है। जब्त शराब में 4085 लीटर महुआ शराब है। इनमें सीपत थाना क्षेत्र में जंगल में नदी किनारे से जब्त 1575 लीटर शराब भी है। कच्ची शराब बनाने वालों पर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है।

0 कोनी पुलिस ने भी की कार्रवाई

कोनी थाना क्षेत्र में ही 1 जनवरी से लेकर 8 फरवरी तक 16 प्रकरण दर्ज कर 110 लीटर से अधिक कच्ची महुआ शराब पकड़ी गई है। कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम घुटकू में 9 बार छापेमारी कर 34(2) के 9 प्रकरण डेढ़ माह में ही दर्ज किए गए है। लोफंदी गांव में 21 जनवरी को जब पुलिस टीम में छापा मारा तो अवैध शराब के साथ केदार और बंदे लोनिया नामक आरोपी गिरफ्तार हुए थे। उन पर 34(2) आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की गई थी। मिली जानकारी के अनुसार अदालत से मात्र सात दिनों में ही दोनों को जमानत मिल गई और फिर से दोनों जेल से बाहर आकर शराब के अवैध व्यापार में जुट गए।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share