Bilaspur News: गोवा से भूटान जा रही शराब को बिलासपुर में उतरवाया, फरार आरोपी राजधानी से गिरफ्तार

Bilaspur News: बिलासपुर। गोवा से भुटान जा रही शराब के कंटेनर से युवक ने 10 पेटी शराब उतरवा लिया। इसके बाद कुछ और लोगों को भी शराब की सप्लाई की जानी थी। इससे पहले ही पुलिस ने कंटेनर जब्त कर लिया। मामले में पुलिस कंटेनर के ड्राइवर और एक युवक को गिरफ्तार किया। शराब को नगरीय निकाय चुनाव में खपाया जाना था। इधर मामले में शामिल एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को रायपुर के वीआइपी कालोनी से गिरफ्तार किया है। न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है। मामला सिविल लाईन थाना क्षेत्र का है।
सिविल लाईन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग की टीम ने 10 फरवरी को पेंड्रीडीह बाइपास में कार से 10 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की। पूछताछ में कार चालक रवि शर्मा ने बताया कि छतौना के पास कंटेनर में भारी मात्रा में शराब है। इसे ड्राइवर कुछ और लोगों को देने वाला है। इस पर आबकारी विभाग की टीम ने छतौना के पास घेराबंदी कर कंटेनर के ड्राइवर शिवकुमार सैनी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गोलमोल जवाब दे रहा था। दस्तावेज की जांच में पता चला कि वह गोवा से शराब लेकर भूटान जा रहा था। कंटेनर में एक हजार पेटी शराब लेकर जाने का परमिट था। जांच में पता चला कि कंटेनर में केवल 990 पेटी शराब मिली। आबकारी विभाग की टीम ने शराब जब्त कर दोनों आरोपी को जेल भेज दिया। इस मामले में बड़े गिरोह के शामिल होने की आशंका पर आबकारी विभाग ने सिविल लाइन पुलिस को मामले की जांच करने आवेदन दिया।
आबकारी विभाग के आवेदन पर सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच में पता चला कि ड्राइवर को 50 हजार रुपये देने का आश्वासन देकर सूर्या विहार सरकंडा में रहने वाले पंकज सिंह ने 10 पेटी शराब उतरवा ली थी। उसने ड्राइवर को 50 पेटी शराब उतारने कहा था। इस गड़बड़ी में उसके साथी चंडीगढ़, अंबाला, मोहाली, कुरुक्षेत्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लाेग भी शामिल हैं। इस बीच आरोपित पंकज सिंह फरार हो गया। जांच के दौरान पता चला कि आरोपित पंकज सिंह रायपुर के वीआइपी कालोनी में छुपा है। घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है।
बैंक एकाउंट से खुला राज
आबकारी विभाग की ओर से मामले की जांच के लिए सिविल लाइन थाने में आवेदन किया गया। इस पर पुलिस की टीम ने आबकारी विभाग से मिले दस्तावेज की जांच की। साथ ही आरोपित पंकज और जयप्रकाश बघेल के बैंक डिटेल की जांच की गई। इसमें पता चला कि आरोपित ने गोवा और दूसरे राज्यों के लोगों के साथ लेनदेन किया है। इसके आधार पर पुलिस ने पंकज की तलाश तेज की।
गोवा और दुबई स्थित कंपनी से मांगे दस्तावेज
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दुबई स्थित कंपनी ने गोवा में आर्डर कर भुटान में शराब मंगाई थी। इसमें से करीब 10 पेटी शराब को अवैध रूप से बिलासपुर में उतारा गया। इसके अलावा करीब 40 पेटी और उतारने थे। इसके लिए ड्राइवर को 50 हजार देने की बात कही गई थी। इस पूरे लेनदेन की जानकारी और बैंक डिटेल मिलने के बाद पुलिस ने गोवा और दुबई स्थित कंपनी के लिए पत्र लिखा है। साथ ही भुटान से भी जानकारी मंगाई गई है।