Bilaspur News: सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल में धमाका: ब्लास्ट के लिए पटना से आनालाइन मंगाया था सोडियम

Bilaspur News: सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल में धमाका: ब्लास्ट के लिए पटना से आनालाइन मंगाया था सोडियम

Bilaspur News: बिलासपुर। बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल में शुक्रवार को स्कूल के बाथरूम में हुए धमाके में छात्रा के झुलसने के बाद शनिवार को अभिभावकों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। स्कूल का घेराव कर अभिभावक लगातार दोषियों को सामने लाने और कार्यवाही की मांग करते रहे। अभिभावकों की मांग पर पुलिस ने स्कूल प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज किया है। गुस्साएअभिभावकों ने स्कूल कैम्पस में धरने पर बैठ गए हैं। सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल में कल सुबह 10:15 बजे चौथी कक्षा की 10 वर्षीया छात्रा स्तुति मिश्रा बाथरूम गई थी। बाथरूम में फ्लश ऑन करते ही जोरदार विस्फोट हुआ और छात्रा बुरी तरह झुलस गई। छात्रा का बर्न केयर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। छात्रा के साथ एक अन्य छात्रा भी बाथरूम गई थी पर स्कूल में चल रही परीक्षा के चलते महिला कर्मचारी ने अन्य छात्रा को बाहर रोक लिया और पहली छात्रा के निकलने के बादबाथरूम जाने की बात कही, जिसके चलते दूसरी छात्रा घायल होने से बच गई।


 ब्लास्ट में इस्तेमाल सोडियम को पटना से मंगाया गया है आनलाइन

हादसे के बाद पुलिस की टीम फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड लेकर मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि स्कूल के ही आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के द्वारा ऐसी हरकत की गई है। मौके से सिल्वर पैकिंग का एक चिथडा भी मिला है। पानी के संपर्क में सोडियम के आने से ब्लास्ट हो गया। माना जा रहा है कि जानबूझकर किसी शिक्षक को टारगेट बनाने के लिए इसे मंगाया गया था। ब्लास्ट में इस्तेमाल हुआ सोडियम लैब से नहीं निकला है बल्कि ऑनलाइन पटना से मंगाया गया था।

 दो छात्राओं की तरफ उठ रही उंगली

प्रारंभिक जांच में जानकारी मिल रही है कि छात्रा से पहले दो छात्राएं बाथरूम गई थी। उन्हीं के ऊपर सोडियम रखने की आशंका है। घायल छात्रा ने भी रोते हुए उनके तरफ उंगली दिखाई थी। घटनाक्रम की जांच के लिए कलेक्टर अवनीश शरण ने स्कूल शिक्षा विभाग की टीम को भी स्कूल भेजा है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share