Bilaspur News: बीएनआई "व्यापार व उद्योग मेला-2025" की तैयारी जोरों पर, आज हुआ भूमि पूजन…
Bilaspur News: बिलासपुर। बीएनआई द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने हेतु गहन प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में आज 19 दिसम्बर को, मेला स्थल, साइंस कालेज मैदान में अपराह्न 3 बजे,भूमि पूजन किया गया, जिसमें आर्ट आफ लिविंग के सीनियर टीचर प्रीतपाल सिंह द्वारा गुरु पूजन एवं अरदास मानसिंह जी द्वारा किया गया।इस अवसर पर व्यापार व उद्योग मेला के अध्यक्ष डॉ.किरनपाल सिंग चावला, संयोजक गणेश अग्रवाल , पदाधिकारियों राजीव अग्रवाल, आलोक केडिया,विनोद पांडेय, रोहित मिश्रा, अंकित अग्रवाल, अभिषेक त्रिपाठी,मनीष जैन, राजीव अग्रवाल, अभिजीत राय,लक्ष्मी अनंत , कपिल अग्रवाल, मनिंदर सिंह,आलोक केडिया,सजन अग्रवाल , अं कित काले, अंकित मोदी, अंकित पवार,अमन अग्रवाल अभिषेक पटेल एवं आयोजन समिति के अन्य सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
नये वर्ष 2025 के शुभारंभ के साथ ही होने वाले, बीएनआई
व्यापार व उद्योग मेला 2025 की खास विशेषता यह है कि इसे हाइटेक किया जायेगा अर्थात मेले से संबंधित एक विशेष एप को डाउनलोड किये जाने पर किसी भी व्यक्ति को पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। दूसरी खासबात यह है कि युवा दर्शकों के लिये नाइस टेक के रविन्द्र प्रताप सिंह द्वारा रोजगार मेला, बीएनआई शार्क टेंक के द्वारा स्टार्टअप की जानकारी आदि जनता के लिये आकर्षण का केन्द्र होंगे।
बीएनआई व्यापार मेला-2025 में साइंस कॉलेज के विशाल मेला परिसर मे लगाये जानेवाले इस व्यापार मेला-2025 मे लगभग 300 स्टाल लगेंगे, जिसमें महिला उद्यमियों को स्टाल आकर्षक छूट के साथ दिये जायेंगे। अभी तक 50% स्टाल्स की बुकिंग हो चुकी है। मेले में उपलब्ध सुविधाओं मे सीसीटीवी सिक्यूरिटी, विशाल पार्किंग व टायलेट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।