Bilaspur News: नाबालिग प्रेमियों को रायपुर से लेकर आई पुलिस, किशोर ने लगा ली फांसी, किशोरी ने पी लिया जहर

Bilaspur News: नाबालिग प्रेमियों को रायपुर से लेकर आई पुलिस, किशोर ने लगा ली फांसी, किशोरी ने पी लिया जहर

बिलासपुर। मस्तूरी थाना के पचपेड़ी क्षेत्र में रहने वाला 17 साल का किशोर अपनी 15 साल की प्रेमिका को लेकर रायपुर घुमने गया था। उनके साथ एक और नाबालिग भी था। रायपुर में जांच के दौरान पुलिस को संदेह हो गया। पुलिस ने नाबालिग के स्वजन को इसकी सूचना दी। इसके बाद स्वजन उन्हें लेकर घर आ गए। यहां पर किशोर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उधर घटना की जानकारी होने पर किशोरी ने भी भारी मात्रा में आयरन सिरप पी लिया है। किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पचपेड़ी थाना प्रभारी ओपी कुर्रे ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले कुछ ग्रामीण अपने परिवार को लेकर काम करने के लिए उत्तर प्रदेश गए थे। इसी दौरान यूपी में ही 17 साल के किशोर और 15 साल की किशोरी के बीच प्रेम संबंध हो गया। दोनों यूपी से भाग निकले। स्वजन दोनों को खोजकर अपने साथ गांव ले आए। इधर गांव में भी दोनों को मिलना जुलना जारी रहा।

शुक्रवार को नाबालिग किशोर और किशोरी बाइक पर घुमने के लिए रायपुर चले गए। उनके साथ गांव का एक और नाबालिग था। सिलयारी के पास जांच के दौरान पुलिस को उन पर संदेह हो गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद स्वजन को इसकी जानकारी दी। इस पर स्वजन पचपेड़ी पुलिस के साथ सिलयारी पहुंचे। पूछताछ के बाद नाबालिग को स्वजन के साथ घर भेज दिया गया। शनिवार की रात किशोर अपने चाचा के साथ कमरे में सो रहा था। चाचा के सोने के बाद किशोर ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। इसकी जानकारी होने पर स्वजन ने पुलिस को सूचना दी।

इधर उसके फांसी लगाने की सूचना रविवार की सुबह किशोरी को भी हो गई। उसने तत्काल ही घर पर रखे आइरन सीरप को भारी मात्रा में पी लिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। स्वजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। इधर पुलिस ने किशोर के शव को चीरघर भेज दिया है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share