Bilaspur News: बिलासपुर से दिल्ली उड़ान में नहीं मिल रही जगह…

Bilaspur News: बिलासपुर से दिल्ली उड़ान में नहीं मिल रही जगह…

Bilaspur News: बिलासपुर. बिलासपुर से दिल्ली उड़ान में नहीं मिल रही जगह. उड़ान के दो-तीन दिन पहले ही सभी टिकट बुक हो रहे.

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर से दिल्ली जाने वाली उड़ान में सीट नहीं मिल पा रही है और लगातार यह दूसरा रविवार है जब फ्लाइट तीन दिन पहले ही बुक हो गई।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि बिलासपुर से दिल्ली की उड़ान केवल सप्ताह में 2 दिन सीधे जा रही है इसके अलावा दो दिन वाया प्रयागराज और दो दिन वाया जबलपुर है इस कारण बिलासपुर को पूरे 72 सीटों की बुकिंग का लाभ नहीं मिल पाता और आधी सीट प्रयागराज या जबलपुर से बुक हो जाती है। अर्थात सप्ताह में केवल दो दिन ही 72 सीट बिलासपुर को मिलती है और 4 दिन केवल 36 सीट बिलासपुर से दिल्ली के लिए उपलब्ध है। एक दिन सप्ताह में दिल्ली के लिए कोई फ्लाइट नहीं है।

उपरोक्त ब्यौरे के आधार पर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि बिलासपुर को एक सप्ताह में केवल 216 सीट दिल्ली के लिए उपलब्ध हैं और यह बिलासपुर और आसपास के जिलों की आवश्यकता को देखते हुए बहुत ही कम है। समिति इसी कारण यह लगातार मांग कर रही है कि एलाइंस एयर के अलावा अन्य कंपनियों को भी राज्य सरकार आमंत्रित करें जिससे कि बिलासपुर से नई उड़ने प्रारंभ हो सके।

बता दें कि एलाइंस एयर के पास विमान की कमी है और वह सरकारी कंपनी होने के नाते देश में सभी क्षेत्रों में सुविधा देने के लिए कटिबद्ध है। इस स्थिति में बिना किसी निजी एयरलाइन कंपनी जैसे इंडिगो स्पाइसजेट या स्टार एयरवेज आदि को बिलासपुर से उड़ान प्रारंभ करने के लिए आमंत्रित किए बगैर औरअतिरिक्त सुविधा मिलने की संभावना कम ही है।`

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share