Bilaspur News: कुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की इनोवा दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

Bilaspur News: कुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की इनोवा दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

Bilaspur News: बिलासपुर। बिलासपुर जिले के तखतपुर से प्रयागराज कुंभ मेले में स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की इनोवा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तेज रफ्तार अनियंत्रित इनोवा कार बिजली के खंभे के सीमेंटेड घेरे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई। हादसे में एक की मौत हो गई। वही परिवार के अन्य सदस्य भी घायल हो गए। दुर्घटना शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र की है।

बिलासपुर जिले के तखतपुर नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 4 सुभाष नगर में रहने वाले धीरेंद्र पाठक स्टांप वेंडर है। वे अपने परिवार वालों के साथ तखतपुर के ही टिकारीपारा निवासी विक्की निर्मलकर की इनोवा कार क्रमांक सीजी 10 यू 6999 को बुक करवा कर कुंभ जा रहे थे। उनके साथ बिलासपुर निवासी उनका इकलौता दामाद किशन तिवारी भी कुंभ मेले में जा रहा था। किशन तिवारी इनोवा में आगे ड्राइवर सीट के बगल में बैठे थे।

आज उनकी गाड़ी रविवार सुबह 7:00 बजे शहडोल जिले के तहसील कार्यालय बस स्टैंड जयसिंह नगर थाना तिराहा चौक के पास पहुंची थी कि ड्राइवर विक्की निर्मलकर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सीधे बिजली के खंभे से सीमेंटेड घेरे से जा टकराई। गाड़ी के टकराने के साथ ही एयरबैग भी खुल गया।

हादसे में सामने बैठे ड्राइवर विक्की निर्मलकर के सीने में चोट आई तो वही ड्राइवर के बाजू में बैठे किशन तिवारी के सीने में गहरी चोट लगने से उसकी मौत हो गई। गाड़ी के पीछे बैठे परिवार के बाकी सदस्यों को भी चोंट आई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची शहडोल पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां परीक्षण उपरांत किशन तिवारी को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं घायलों का ईलाज जारी है। परिवार के इकलौते दामाद की मौत के बाद परिवार में शोक का माहौल व्याप्त है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share