Bilaspur News: कुलपति के सामने छात्रों के बीच जमकर मारपीट, छात्राओं को भी पीटा,दो गंभीर

Bilaspur News: कुलपति के सामने छात्रों के बीच जमकर मारपीट, छात्राओं को भी पीटा,दो गंभीर

Bilaspur News: बिलासपुर। गुरुघसीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी कोनी में खेल संबंधी जानकारी लेने कुलपति के पास पहुंचे बॉटनी, फोरेंसिक सहित अन्य विषय के छात्रों को कुलपति के सामने ही फिजिकल एजुकेशन और बाहर से आए छात्रों ने पीट दिया। यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम के बाहर छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में छात्राओं को भी चोटें आईं। कुलपति के सामने हुई इस मारपीट के दौरान अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे, लेकिन छात्र आपस में लड़ते रहे, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने कोई एक्शन नहीं लिया। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।

झगड़े में फोरेंसिक के छात्र सक्षम पाठक बेहोश हो गया, जिसे सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जम्मू कश्मीर से पढ़ाई करने आए छात्र मोहम्मद रहमान को भी मारपीट में गंभीर चोट आई है। कुछ छात्राओं को भी पीटा गया। मारपीट में घायल कुछ छात्र सिम्स में उपचार कराने के बाद कोनी थाना पहुंचे, जहां उन्होंने लिखित में फिजिकल एजुकेशन के छात्रों सहित अन्य छात्रों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कोनी पुलिस को आवेदन दिया। जांच के साथ ही कार्रवाई की मांग की। देखें वीडियो…

जोनल खेल में नहीं भेजने पर चर्चा करने पहुंचे थे छात्र

एबीवीपी से जुड़े छात्र अराध्य ने बताया कि यूनिवर्सिटी में कुछ दिनों से खेल को लेकर ट्रायल चल रहे थे। हाल ही में चेस के ट्रायल में 100 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 6 का चयन हुआ था। इन्हें जोनल खेल प्रतियोगिता में भेजने की बात थी, लेकिन फंड और विशेषज्ञ नहीं होना बताकर इन छात्रों को प्रतियोगिता में भाग लेने से रोक दिया गया। इसी मुद्दे पर चर्चा करने वीसी के ऑफिस पहुंचे छात्र, पता चला वीसी ऑडिटोरियम के कार्यक्रम में है। वहां जब वीसी गाड़ी में बैठकर निकलने लगे, तो 20-25 छात्र उनके कार के सामने खड़े हो गए। इस दौरान फिजिकल एजुकेशन विभाग और बाहरी छात्रों ने प्रबंधन के इशारे पर मारपीट शुरू कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार कुछ छात्र खेल प्रतियोगिता में भाग लेने यूनिवर्सिटी की तरफ से बाहर जा रहे थे। वहीं दूसरे छात्र भी जाना चाहते थे पर उन्हें फंड की कमी बात नहीं भेजा जा रहा था। जिसके चलते छात्र कुलपति से चर्चा करने पहुंचे हुए थे और कुलपति के गाड़ी के सामने खड़े थे। तब फिजिकल एजुकेशन के एचओडी ने अपने विभाग के छात्रों को उकसाते हुए कुलपति का घेराव करने वाले विद्यार्थियों को हटाने के लिए कहा। जिस पर फिजिकल एजुकेशन के विद्यार्थियों ने बाहरी छात्रों को बुलाकर मारपीट शुरू कर दी। और हॉकी, स्टंप से दूसरे गुट के छात्रों को जमकर पीटा। इस दौरान कुछ छात्राओं से भी मारपीट की खबर है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share