Bilaspur News: होटल व्यवसायी ने ब्यूटीशियन पत्नी को व्हाट्सएप में भेजा तलाक, पति समेत ससुराल वालों पर अपराध दर्ज

Bilaspur News: बिलासपुर। पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद पति ने व्हाट्सएप के माध्यम से तीन बार तलाक का मैसेज भेज कर पत्नी को तलाक दे दिया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने काउंसलिंग के बाद पति समेत परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ब्यूटीशियन है। पीड़ित महिला का निकाह वर्ष 2019 में ईदगाह चौक निवासी होटल व्यवसायी फहद अंसारी के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुआ था। महिला थाने में दर्ज पीड़िता की शिकायत के अनुसार शादी के बाद से पति समेत ससुराल वाले उसे दहेज में 11 लाख रुपए और कार लाने के लिए प्रताड़ित करते थे। मायके से रुपए और कार मंगवाने का दबाव बनाते थे। नहीं लाने पर मारपीट करते हुए तलाक देने की धमकी देते थे। जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो प्रताड़ना और बढ़ गई।
दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक दिन पति ने उसके मोबाइल पर तीन बार अलग-अलग समय में तलाक लिख कर भेजा। फिर महिला के सामने आकर तुझे तलाक दे दिया हूं कहते हुए महिला के आमने-सामने तीन बार तलाक तलाक तलाक कहते हुए उसे घर से निकाल दिया। महिला ने इसकी शिकायत महिला थाने में दर्ज करवाई।
मामले की संजीदगी को देखते हुए पुलिस अफसरों ने महिला की काउंसलिंग करवाई। काउंसलिंग में महिला ने व्हाट्सएप में पति के द्वारा अलग-अलग समय में तीन बार भेजे गए तलाक का मैसेज दिखाया और पति तथा ससुराल वालों के द्वारा शादी के बाद से ही प्रताड़ित किए जाने और दहेज में 11 लाख रुपए तथा कार मांगे जाने की शिकायत की। काउंसलिंग में तथ्य आने के बाद पति समेत परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ महिला थाने में दहेज प्रताड़ना का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।