Bilaspur News: सिम्स के डीन और एमएस सस्पेंड: अव्यवस्था देखकर भड़के स्वास्थ्य मंत्री दिए कार्रवाई के निर्देश

Bilaspur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (CIMS) के डीन और एमएस को सस्पेंड कर दिया गया है। अस्पताल की अव्यवस्था देखकर भड़के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दोनों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल आज बिलासपुर सिम्स की अधिशाषी समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। इससे पहले उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान मरीजों को हो रही परेशानी और सिम्स प्रबंधन की कार्यशैली देखकर वे नाराज हो गए। लापरवाही बरतने पर डीन डॉ. के.के. सहारे और एम.एस. डॉ. एस.के.नायक को सस्पेंड करने के दिए निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सकों और सिम्स स्टाफ को सेवा भाव से काम करने की दी सलाह। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विष्णुदेव साय की सरकार सुशासन की पक्षधर, गरीब जनता का हित सर्वोपरि है।






