Bilaspur News: CG मैजिक वुमैन एप्लीकेशन से लाखों की ठगी, लड़की की आवाज से फंसाते थे प्रेमजाल में और वसूलते थे रुपये

Bilaspur News: बिलासपुर। सोशल मीडिया प्लेटफार्म का ऐसा दुरुपयोग आपने पहले देखा नहीं होगा और ना ही सुना होगा। ऐसे ही एक मामले में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की साइबर पुलिस ने महाठग को पकड़ा है। दरअसल यह ठग फेसबुक और इंस्टाग्राम के वाल पर लड़की का फोटो लगाकर फर्जी आईडी बनाता था। इसी के सहारे यूजर्स को प्रेमजाल में फांसता था। इसके बाद अपने टारगेट को पूरा करने का काम करता था। धोखाधड़ी टारगेट था। लिहाजा प्रेमजाल में फंसने वाले इसके शिकार बन ही जाते थे।
फर्जी आईडी के सहारे दिलफेंक यूजर्स को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाते थे। इसके बाद धीरे से अपनी जरुरतों को आगे ले आते थे। फिर क्यूआर कोड के जरिए ठगी को अंजाम देते थे। ये ठग पहले अपने वाल पर लड़की की फोटो लगा लेते थे। इसके बाद मैजिक वुमेन एप्लीकेशन के जरिए लड़की की आवाज में बातचीत कर सामने वाले को अपने झांसे में ले लेते थे।
एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि आरोपियों ने दोस्ती कर 20,29,199 रूपयों की ठगी को अंजाम दिया है। शिकायत के बाद बिलासपुर और एसीसीयू की टीम ने मात्र 72 घण्टे के अन्दर ठगों के गिरोह का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने आरोपियों से नगदी 2,60,000 और ठगी की राशि से खरीदे गये मोबाइल, एसी, वाशिंग मशीन समेत, सोने की अंगुठी, चांदी की चैन और ब्रेसलेट समेत कुल 2,05,400 का सामान जब्त किया है।
लड़की बनकर किया लाखों की ठगी
जांजगीर-चांपा थाना पाली निवासी मुरली पटेल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपियों ने फेसबुक पर लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाया है।और लोगो को फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजकर ठगी को अंजाम दिया है। बातों में उलझा और फंसा कर छोटी-छोटी जरूरत को बताते हैं और उसके लिए क्यूआर को से पैसा मांगते हैं। आरोपी ने शिकायतकर्ता को अधिक राशि ठगने के लिये रायगढ़ बुलाया। एक नाबालिक लड़की से मिलाकर उसे भरोसे में ले लिया। पैसा देने से जब मना किया तो लड़की की झूठी आत्म-हत्या की कहानी बनाकर सुसाइड नोट भेज दिया। यही नहीं उसे पुलिस कार्यवाही की धमकी भी दी। इसके बाद बदनामी से बचने के लिए लड़की को अलग-अलग जगह जाकर कुल 20 लाख 29 हजार 199 रुपये दिए।
एसपी के निर्देश पर बनी टीम
एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर आरोपियों को पकड़ने टीम का गठन किया गया। ठगी की रकम प्राप्त करने में उपयोग किये गये बैंक खातों को तकनीकी जानकारी के आधार पर जांच पड़ताल की गई। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी रायगढ़ में कही छिपे हैं। टीम को तत्काल रायगढ़ के लिए रवाना किया गया। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की कार्रवाई की गयी। आरोपियों ने जुर्म भी कबूल किया। आरोपियों से लैपटॉप,मोबाईल और ठगी के रकम से खरिदे गये घरेलू सामान समेत सोने-चांदी के जेवरात को बरामद किया गया।
ये है आरोपी
1.प्रितम महंत पिता स्व. श्री सुबेचंद महंत उम्र 26 वर्श,निवासी वार्ड क्र. 9 जकेला थाना जूटमीट रायगढ़
2,कामेष साव पिता कार्तिक राम साव उम्र 24 वर्श, निवासी वार्ड क्र. 7 रामनगर कोडातराई थाना जूटमीट रायगढ।
3.हेमसागर पटेल उर्फ डिकेष पिता खगेष्वर पटेल उम्र 22 वर्श निवासी वार्ड क्र.04 जकेला थाना पुसौर रायगढ ।