Bilaspur News: फटाका गोदाम में लगी भीषण आग, जोरदार धमाके से गूंज उठा इलाका, देखें वीडियो…

Bilaspur News बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित फटाका गोदाम में भीषण आग लग गई है आग लगने के चलते पटाखों के फूटने से इलाका गूंज उठा है। आग की लपटें दूर-दूर तक दिख रही हैं। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी है।
तोरवा थाना क्षेत्र के दयालबंद जगमल चौक में फटाका गोदाम स्थित है। थोड़ी देर पहले उसमें आग लग गई। आग लगने के चलते धुंआ और लपटें उठने लगी। लोगों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने का प्रयास जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमार्ग पर बाजार पर स्थित गोदाम अवैध है। अवैध फटाका डंपिंग की शिकायत स्थानीय लोग कई बार कर चुके हैं पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। यह गोदाम किसका है यह अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस और प्रशासन की टीम इसके संचालक और संचालन की अनुमति के संबंध में जांच कर रही है।
जिस जगह आग लगी है उसकी एक तरफ पुस्तक दुकान और दूसरी तरफ एक्सिस बैंक स्थित है। फायर ब्रिगेड की टीम के तत्काल मौके पर पहुंचने के चलते आजू-बाजू में आग नहीं फैल पाई। आग पर काबू पाने का प्रयास अभी भी जारी है। बता दे रविवार रात को भी तोरवा थाना क्षेत्र के ही देवरीखुर्द में बारदाना गोदाम आग लगने के चलते पूरा गोदाम जल कर स्वाहा हो गया था।






