Bilaspur News: 7 इंस्पेक्टर बदले गए, SP ने जारी की थाना प्रभारियों की ट्रांसफर लिस्ट

Bilaspur News: बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक ने 7 निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए है। सिविल लाइन प्रदीप आर्या के बस्तर तबादले के बाद खाली हुए सिविल लाइन में कोतवाली टीआई एसआर साहू को भेजा गया है। सरकंडा टीआई तोप सिंह के लाईन अटैच होने के बाद खाली हुए सरकंडा थाना में सीपत टीआई निलेश पाण्डेय को भेजा गया है।
सिरगिट्टी टीआई विजय चौधरी को एसीसीयू प्रभारी बनाया गया है। पिछले माह लाईन अटैच हुए रतनपुर टीआई रजनीश सिंह को सिरगिट्टी टीआई बनाया गया है। गोपाल सतपथी को सीपत टीआई बनाया गया है। उमेश साहू को यातायात भेजा गया है। नीचे देखें लिस्ट…
