Bilaspur High Court: स्मार्ट सिटी का आक्सीजोन बना कचरा डंपिग यार्ड: हाईकोर्ट ने निगम कमिश्‍नर को जारी किया नोटिस

Bilaspur High Court: स्मार्ट सिटी का आक्सीजोन बना कचरा डंपिग यार्ड: हाईकोर्ट ने निगम कमिश्‍नर को जारी किया नोटिस

Bilaspur High Court: बिलासपुर। जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के डीविजन बेंच ने कमिश्नर नगर निगम, बिलासपुर को शपथ पत्र के साथ. सफाई के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी पेश करने का निर्देश दिया है. डीविजन बेंच ने फोटोग्राफ भी पेश करने कहा है. चीफ जस्टिस रनेश सिन्हा ने मीडिया में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लिया है.

व्यापार विहार में ढाई एकड़. जमीन पर 2 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित ऑक्सीजन जोन को अब जरूरत है रखरखाव के अभाव में ऑक्सीजन खत्म हो रहा है। यहां लगाए गए 600 पौधों में से अधिकांश सूख चुके हैं और जो बचे हैं, वे भी मरने की कगार पर हैं। इसके अलावा नगर निगम का सफाई अमला अब शहर से इकट्ठा किया गया कूड़ा ऑक्सीजन जोन के चारों तरफ डाल रहा है। सफाई का ठेका लेने वाली कंपनी रामकी ने यहां छोटा सा डंपिंग जोन बना दिया है। इसके चल्ते. आसपास के 10 एकड़ जमीन पर कूड़े का पहाड़ खड़ा हो गया है। तारामंडल के ठीक पीछे लगे इस कूड़े के ढेर से लोग परेशान हैं।

निगम ने 2 करोड़ रुपए की लागत से व्यापार विहार प्लेनेटोरियम के पीछे ऑक्सीजन जोन का निर्माण कराया था। इसका उद्देश्य था कि लोग सुबह-शाम यहां ताजी हवा में टहलकर अपना स्वास्थ्य सुधारें। लेकिन अब ऑक्सीजन जोन स्वास्थ्य सुधार नहीं बल्कि बिगाड़ रहा है। नगर निगम खुद ऑक्सीजन जोन के आसपास शहर से निकलने वाले कचरे को एकत्र कर यहां डंप कर रहा है। कचरा डंप होने से पूरे क्षेत्र में तेज बदबू से लोग परेशान हैं। स्थिति यह है कि अब लोगों ने यहां टहलने के लिए भी आना बंद कर दिया है। कुछ बच्चे खेलने के लिए आते हैं लेकिन थोड़ी देर बाद वे बदबू से परेशान हो जाते हैं और वापस लौट जाते है.

 निगम ने कहा, ठेका कम्पनी को दिया है नोटिस

नगर निगम, बिलासपुर की ओर से पैरवी करते हुए अधिवक्ता आरएस मरहास ने कहा कि ठेका कंपनी को संबंधित स्थान पर कचरा डालने के लिए नोटिस जारी किया गया है। जिस क्षेत्र में कचरा पाया गया था, उसे साफ कर दिया गया है। उन्होंने कोर्ट को कुछ तस्वीरें दिखाईं, जिनमें देखा गया है कि संबंधित क्षेत्र को साफ कर दिया गया है.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share