Bilaspur BJP Leader Murder: भाजपा नेता की भरे बाजार में हत्या, फरसे से वार कर ली जान, इलाके में हड़कंप…

Bilaspur BJP Leader Murder: भाजपा नेता की भरे बाजार में हत्या, फरसे से वार कर ली जान, इलाके में हड़कंप…

Bilaspur BJP Leader Murder बिलासपुर। जमीन विवाद में भरे बाजार धारदार हथियार से भाजपा नेता की हत्या कर दी गई। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी तभी आरोपी ने थाना पहुंच कर सरेंडर कर दिया। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।

कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरताल में रहने वाले 59 वर्षीय साकेत बिहारी भाजपा किसान मोर्चा के नेता थे। वे कृषक मित्र भी थे। उनकी पत्नी स्नेह लता कौशिक भाजपा मंडल महामंत्री है। उनका गांव में ही रहने वाले बैजनाथ यादव से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। रोज की तरह वह आज अपना प्लाट देखने गए थे। वापसी के दौरान वह गांव के डाक बंगला के पास पहुंचे थे। यहां लगे साप्ताहिक बाजार में पहले से घात लगाए खड़े बैजनाथ यादव ने पीछे से फरसे से हमला कर भाजपा नेता को मौत के घाट उतार दिया।

मिली जानकारी के अनुसार अचानक हुए हमले को देखकर बाजार में अफरा– तफरी मच गई। खून से लथपथ होकर साकेत बिहारी सड़क पर गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आरोपी ने पीछे से वार कर साकेत बिहारी का गला काट दिया। जिससे उनकी गर्दन आधी कट कर लटक गई। वहीं आरोपी फरार हो गया। उसे रोकने की हिम्मत किसी गांव वालों की नहीं हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दूसरी तरफ आरोपी ने कोनी थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया।

दो बेटियां और एक बेटा है

मिली जानकारी के अनुसार साकेत बिहारी कौशिक खेती–किसानी के अलावा भाजपा पार्टी में भी सक्रिय थे। उनकी पत्नी स्नेह लता कौशिक भी भाजपा मंडल की महामंत्री है। उनका एक बेटा और दो बेटियां हैं। किसी की भी अभी शादी नहीं हुई थी। उनका बेटा बेमेतरा में शिक्षक है, जबकि दोनों बेटियां बिलासपुर में किराए का मकान ले कॉलेज में पढ़ाई करती है। हत्या के समय उनकी दोनों बेटियां बिलासपुर में थी। जबकि उनके शिक्षक बेटा भी बेमेतरा से आया हुआ है। वह भी किसी काम से बिलासपुर गया हुआ था। पिता की हत्या की जानकारी लगने के बाद वह गांव लौटा। पुलिस मामले में आरोपी की गांव और अन्य जगह तलाश करती रही और दूसरी तरफ आरोपी खुद कोनी थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share