Bilaspur Airport: साढ़े 3 साल में बिलासपुर एयरपोर्ट से 115000 से अधिक यात्रियों ने की हवाई यात्रा

Bilaspur Airport: साढ़े 3 साल में बिलासपुर एयरपोर्ट से 115000 से अधिक यात्रियों ने की हवाई यात्रा

Bilaspur Airport: बिलासपुर. साढ़े 3 साल में बिलासपुर एयरपोर्ट से 115000 से अधिक यात्रियों ने की हवाई यात्रा तकरीबन सभी दिन केवल एक फ्लाइट ऑपरेट होने के हिसाब से यह आंकड़ा काफी बड़ा है. नई उडाने मिलने पर बिलासपुर एयरपोर्ट का तेजी से होगा विकास.

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने नागरिक उद्द्यान्न मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के आधार पर बताया है कि 1 मार्च 2021 से प्रारंभ हुए बिलासपुर एयरपोर्ट से अक्टूबर 2024 के महीने तक 115000 से अधिक यात्रियों ने हवाई यात्रा की है। यह देखते हुए की इस पूरे साढे तीन साल अधिकतर समय दिन में एक ही फ्लाइट का ऑपरेशन हुआ है और पहले दो साल मौसम खराब होने से या दृश्यता कम होने के कारण कई बार उड़ने रद्द।

हुई है. यात्रियों का यह आंकड़ा काफी बड़ा और उ।त्साह जनक है।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर के एयरपोर्ट की महत्वता और आवश्यकता को रेखांकित करने हुए कहा कि एयरपोर्ट पर पर्याप्त सुविधाएं न होने फ्लाइट के लैंड करने की गारंटी ना होने के बाद भी बड़ी संख्या में यात्री बिलासपुर से ही फ्लाइट पकड़ना पसंद करते हैं यदि बिलासपुर एयरपोर्ट पर सभी बुनियादी सुविधाएं उचित तरीके से दी जाएं और सभी उड़ानों का डेली बेसिस पर रेगुलर संचालन हो तो बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट एक अत्यंत सफल एयरपोर्ट के रूप में उभर कर सामने आएगा।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बताया कि अभी बिलासपुर एयरपोर्ट में कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. एयरपोर्ट पर ऑटो रिक्शा जाने की बना ही कर दी गई है और जिस ट्रैवल एजेंट को टैक्सी ऑपरेट करने का काम दिया गया है उसकी कोई भी गाड़ी एयरपोर्ट पर रेडी नहीं रहती. यात्री बाहर आने के बाद जब टैक्सी की मांग करते हैं तब बिलासपुर शहर से टैक्सी भेजी जाती है इस स्थिति को सुधारने के लिए बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट पर ऑटो एवं सभी निजी टैक्सियों को जाने की अनुमति दी जानी चाहिए।

समिति ने दिए सुझाव

एयरपोर्ट छोड़ने गए व्यक्तियों के लिए या अपने यात्रियों का इंतजार कर रहे लोगों के लिए टॉयलेट या कैंटीन की सुविधा नहीं है. यदि फ्लाइट लेट हो जाती है तो घंटों बिना किसी सुविधा के इंतजार करते हैं। एयरपोर्ट पर अभी यात्रियों का सामान लाने के लिए कन्वेयर बेल्ट की सुविधा भी नहीं है। जबकि यह सुविधा एक बुनियादी आवश्यकता है एलाइंस शेयर में बिलासपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए कोई बस की व्यवस्था भी नहीं की है जिस की बारिश के दिनों में यात्रियों को बिना भीगी विमान तक पहुंचा जा सके।

0 यह मिले सुविधाएं

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने मांग की है कि उक्त सभी सुविधाएं तत्काल प्रभाव से दिए जाने की कार्रवाई की जानी चाहिए। टर्मिनल विस्तार हो रहा है उसमें कन्वेयर बेल्ट के साथ-साथ टर्मिनल भवन के बाहर टॉयलेट और एक कैंटीन की सुविधा दिया जाना आवश्यक है। इसी तरह एलाइंस शेर को एक बस की व्यवस्था अपने यात्रियों को विमान तक पहुंचाने के लिए करनी चाहिए।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share