Bijapur Naxal News: ग्रामीण को नक्सलियों ने मार डाला, लगाया ये आरोप

Bijapur Naxal News: ग्रामीण को नक्सलियों ने मार डाला, लगाया ये आरोप

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर दी। नक्सलियों के द्वारा ग्रामीण को उसके घर से अगवा किया गया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। शव के पास पर्चा भी बरामद हुआ है।

दरअसल, ये पूरा मामला बीजापुर के थाना मिरतुर के ग्राम हल्लूर का है। 16 जनवरी को माओवादियों के द्वारा ग्राम हल्लूर निवासी ग्रामीण कुक्कू हपका 48 वर्ष का अपहरण कर लिया और फिर उसकी हत्या कर दी गई।

नक्सलियों ने घटना को गुरूवार की शाम 6 बजे अंजाम दिया। शव के पास से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन भैरमगढ़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्ची बरामद हुआ है। नक्सलियों ने मृतक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या करने की बात कबूल की है।

फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share