Bihar IAS Transfer: सरकार ने किया कई आईएएस अधिकारियों का तबादला, किसे मिली क्या जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

Bihar IAS Transfer: सरकार ने किया कई आईएएस अधिकारियों का तबादला, किसे मिली क्या जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

Bihar IAS Transfer: बिहार में एक बार फिर प्रशासनिक बदलाव हुआ है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के के कई अधिकारियों का तबादला किया गया है. नीतीश सरकार ने आज कई आईएएस अधिकारियों के तबादलों का आदेश जारी किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है.

इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर

जारी आदेश के अनुसार, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव 1995 बैच के आईएएस बी राजेंद्र(IAS B Rajendra) को ग्रामीण कार्य विभाग के प्रमुख सचिव के अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह की छुट्टी के चलते उन्हें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की जिम्मेदारी मिली है. 

साल 2001 बैच के बिहार मानव अधिकार आयोग के सचिव आईएएस राजेश कुमार(IAS Rajesh Kumar) को कोसी प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. उन्हें पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

कला संस्कृति विभाग के सचिव आईएएस दया निधि पांडे(IAS Daya Nidhi Pandey) को अगले आदेश तक अपर सदस्य राजस्व परिषद बनाया गया है. आईएएस दया निधि पांडे 2006 बैच के अधिकारी है.

गृह विभाग के सचिव आईएएस प्रणव कुमार(IAS Pranav Kumar) को अगले आदेश तक कला संस्कृति विभाग का सचिव बनाया गया है. आईएएस प्रणव कुमार गृह विभाग के सचिव, कारा एवं सुधार सेवाएं के महानिरीक्षक, सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त और बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम, पटना के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. 

आईएएस सीमा त्रिपाठी(IAS Seema Tripathi) को राज्य मानव अधिकार आयोग का सचिव बनाया गया है. आईएएस अधिकारी सीमा त्रिपाठी 2009 बैच के अधिकारी हैं. 

जानिये कैसे होता है आईएएस का तबादला

आईएएस अधिकारी के तबादले के लिए नियम यह है कि सामान्य प्रशासन विभाग याने जीएडी से नोटशीट चलती है। जीएडी सिकरेट्री चीफ सिकरेट्री को नोटशीट भेजते हैं। चीफ सिकरेट्री के रिकमंडेशन से नोटशीट मुख्यमंत्री तक पहुंचती है। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही आईएएस की तबादला सूची फाइनल होती है। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद नोटशीट फिर चीफ सिकरेट्री से होते हुए जीएडी में पहुंचती है और फिर तबादला आदेश जारी होता है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share