Bihar free heart treatment: दिल में छेद वाले वयस्कों का होगा नि:शुल्क इलाज, बिहार सरकार उठाएगी खर्च.

Bihar free heart treatment: बिहार राज्य में अब 18 साल से अधिक उम्र के दिल में छेद वाले वयस्कों का इलाज भी नि:शुल्क किया जाएगा, यह सौगात गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने की, उन्होंने कहा कि राज्यहित में इस प्रस्ताव को शीघ्र ही पारित कर दिया जाएगा.
इस प्रस्ताव के तहत राज्य सरकार ने अहमदाबाद स्थित श्री सत्य साईं हृदय अस्पताल में वयस्कों के ऑपरेशन के लिए व्यवस्था की है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि नीतिगत सहमति दी जा चुकी है, और अब केवल कागजी प्रस्ताव को पारित करना बाकी है.
द्विपक्षीय एमओयू का नवीनीकरण
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग और प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन, अहमदाबाद (श्री सत्य साईं हृदयरोग संस्थान) के बीच बाल हृदय योजना के तहत द्विपक्षीय एमओयू का नवीनीकरण भी किया गया, इस ज्ञापन पर स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ. प्रमोद कुमार सिंह और प्रशांति मेडिकल सर्विसेज के मैनेजिंग ट्रस्टी मनोज भिमानी ने हस्ताक्षर किए.
1828 बच्चों का सफल ऑपरेशन
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले चार वर्षों में बाल हृदय योजना के तहत अब तक 1828 बच्चों (0-18 वर्ष) का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है, इस योजना के तहत बच्चों के दिल में छेद की सर्जरी नि:शुल्क प्रदान की जा रही है, अब वयस्कों के लिए भी यह सेवा उपलब्ध होगी, जिससे और भी लोग इस गंभीर समस्या का इलाज करवा सकेंगे. यह निर्णय राज्य के नागरिकों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है, खासकर उन लोगों के लिए जो दिल में छेद की बीमारी से जूझ रहे हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण इलाज नहीं करा पा रहे थे.