Bihar Crime News: मैंने मार डाला… बिजली विभाग के जेई ने भाभी को तलवार से काटा, फिर सिर के दो टुकड़े लेकर पंहुचा थाने

Bihar Crime News: बिहार के बेतिया जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर ने अपनी ही चचेरी भाभी को तलवार से काटकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या करने के बाद खुद थाना पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक़, मामला सिरसिया थाने के तुरहापट्टी वार्ड नंबर एक का है. गोपालगंज में बिजली विभाग में जेई पद पर कार्यरत सिरिसिया थाना के तुरहापट्टी वार्ड एक निवासी मनीर अहमद(32 साल) ने अपनी चचेरी भाभी सहलोदा खातून (60) की तलवार से काटकर हत्या कर दी. आरोपी विद्युत विभाग के जेई मनीर अंसारी वारदात के बाद खुद पुलिस के पास पहुंच गया.
घटना सोमवार सुबह 6.30 बजे की है. महिला घर पर धान इकट्ठा कर रही थी. तभी आरोपी देवर पंहुचा और महिला पर हमला कर दिया. हमले के दौरान महिला जोर जोर से चीखने लगी. लेकिन जब तक कोई आता तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. तलवार की वार से महिला हाथ की तीन अंगूलियां कटकर अलग हाे गई हैं. इतना ही नहीं आरोपी ने सर के दो टुकड़े कर दिये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन तब तक आरोपी भागकर थाने पहुंच गया.
आरोपी ने थाने में पहुंच कर कहा कि उसने अपनी भाभी की हत्या कर दी. साथ ही खून से हथियार भी अपने साथ ले गया. इसकी जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए. जिसके बाद पुलिस ने उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया. वही पुलिस और FSL टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी जेई सनकी इंसान है. दोनों का काफी समय से विवाद चल रहा था. बच्चों को लेकर दोनों परिवारों के बीच आयेदिन झगड़ा होता था. विवाद को लेकर दोनों परिवार में मारपीट हुई थी. सोमवार की सुबह भी दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद उसने हत्या कर दी.