Bihar Crime News: भाई की साली को दिल दे बैठा युवक, चाकू गोदकर कर दी हत्या

Bihar Crime News:बिहार के रोहतस जिले में स्थित दावथ थाना क्षेत्र में सनकी प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर दी,किसी बात पर दोनों के बीच बहस होने के बाद गुस्से में हत्या करने का मामला सामने आया है.वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
दरअसल पूरा मामला सासाराम जिले के दावथ बाजार का बाताया जा रहा है, सोमवार को युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था इस दौरान दोनो के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, इसी बीच युवक को गुस्सा आया और युवक ने लगातार प्रेमिका पर चाकू से वार कर दिया,युवती पर हमला करने के बाद युवक ने खुद को भी चाकू से जख्मी कर लिया, प्रेमिका की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि गंभीर रूप से जख्मी युवक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ में चल रहा है.
भाई की साली थी प्रेमिका
मरने वाली लड़की का नाम सोनी कुमार है, बताया जा रहा है कि युवक के बड़े भाई की शादी दावथ बाजार में ललन पाल की बेटी से हुई थी, युवक का अपने ही भाई की साली सोनी कुमार के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था बीते सोमवार को युवक अपने भाई के ससुराल आया था इसी दौरान दोनो के बीच बहस हुई थी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.