Bihar Crime News: युवक को ब्लैकमेल करना भारी, अश्लील वीडियो बनाकर देता था धमकी, महिला ने दी दर्दनाक मौत

Bihar Crime News: गोपालगंज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं. यहाँ महिला ने एक युवक की हत्या कर दी. बताया जा रहा हैं युवक, महिला की अश्लील विडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता था जिसके बाद महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया.
जानकारी के मुताबिक़, मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचमवा गांव का हैं. यहाँ एक युवक की हत्या कर दी गई थी. जिसकी लाश पुलिस को गांव के बाहर मिला था. युवक की पहचान मृतक गोविंद कुमार गोंड के रूप में हुई थी. पूरे मामले की जांच एफएसएल की टीम ने भी की थी. पुलिस ने मृतक युवक की कॉल डिटेल्स निकाली. जिसके आधार पर एक महिला और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने अपना गुनाह कबुल कर लिया हैं.
महिला ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर युवक की हत्या की है. महिला की शादी 6 साल पहले शादी हुई थी. शादी के बाद वह दिल्ली अपने पति के साथ रहती थी. लेकिन वो हमेशा मायके आती जाती थी इस बीच उसका गोविंद कुमार गोंड से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. युवक ने एक महिला का अश्लील विडियो बनाया था जिसके बाद युवक महिला को परेशान किया करता था. युवक विडियो के जरिये महिला को ब्लैकमेल करता था और शारिरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था. जिससे परेशान होकर महिला ने प्रेमी संग मिलकर युवक के मर्डर का प्लान बनाया.
महिला ने 1 जनवरी को युवक को मिलने बुलाया जिसके बाद रस्सी से उसका गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद शव कों फेंक दिया. हालाँकि फोन डिटेल से इसका खुलासा हो गया. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि ‘मृतक गोविंद का एक विवाहित महिला के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. उसने महिला की कुछ अश्लील वीडियो बना लिए थे और उसे ब्लैकमेल किया करता था. महिला का गांव के एक अन्य युवक से भी प्रेम-प्रसंग था.






