Bihar Crime News: बेतिया में भाजपा नेता पर चली गोली, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

Bihar Crime News: बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. आय दिन गोलीबारी का मामला सामने आया है. बेतिया जिले में बेखौफ अपराधियों ने बीजेपी नेता पर फायरिंग की है. बताया जा रहा नेता पर लगातार 3 गोलियां मारी गयी है. यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई कॉलोनी निवासी नागेंद्र प्रसाद बीजेपी के जिला कमिटी सदस्य हैं. भाजपा नेता नागेंद्र प्रसाद ठेकेदारी का काम भी करते हैं. रविवा देर रात शादी समारोह से लौटे थे. अपने घर के सामने दरवाजे पर किसी से फोन पर बात कर रहे थे. इसी दौरान दो अपराधी बाइक पर सवार होकर आए. और तीन राउंड फायरिंग कर दी और फरार हो गए. जिसमें से एक गोली नागेंद्र प्रसाद के हाथ में लग गई और वह घायल जमीन पर गिर गए. फायरिंग की आवाज सुनकार लोग बाहर निकले.
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मुफ्फसील थाना पुलिस ने नागेंद्र प्रसाद को बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया . जहाँ उनका इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है यह मामला पुरानी रंजिश का लगता है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.