Bihar CHO EXam Paper Leak: पेपर लीक के चलते रद्द हुई CHO परीक्षा, ऑनलाइन कोचिंग सेंटरों पर चली EOU की रेड, अभ्यर्थी समेत कई हिरासत में

Bihar CHO EXam Paper Leak: पेपर लीक के चलते रद्द हुई CHO परीक्षा, ऑनलाइन  कोचिंग सेंटरों पर चली EOU की रेड, अभ्यर्थी समेत कई हिरासत में

Bihar CHO EXam Paper Leak: बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति(Bihar State Health Committee) ने सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी यानी CHO की परीक्षा रद्द कर दी है. इस परीक्षा की तारीख एक और दो दिसंबर थी. लेकिन इसे पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया है. जल्द ही इस परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी जायेगी.

राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से 2 दिसंबर को प्रेस नोट जारी कर परीक्षा रद्द करने को लेकर की जानकारी दी गयी है. जिसमे बताया गया है कि “राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के विज्ञापन संख्या-07/2024 के तहत Community Health Officer (CHO) के संविदागत पदों पर चयन/नियोजन हेतु दिनांक 01.12.2024 को आयोजित ऑनलाईन Computer Based Test (CBT) तथा दिनांक 02.12.2024 को आयोजित होने वाली Computer Based Test (CBT) रद्द की जाती है. परीक्षा की अगली तिथि के संबंध में सूचना प्रकाशित की जाएगी”

यह परीक्षा 1 और 2 दिसंबर को 4500 पदों के लिए होने वाली थी. जिसे लेकर सारा आयोजन भी हो गया था. लेकिन परीक्षा को रद्द कर दिया गया. कुल 4500 पदों पर सीएचओ की बहाली होनी थी जिसके लिए कल और आज परीक्षा ली जा रही थी. अब इसके रद्द होने के बाद नई तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी.

बता दें, आर्थिक अपराध इकाई को पेपर लीक की सुचना मिली थी. पेपर लीक की सुचना मिलते ही बीते रविवार को पटना पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने पेपर लीक के शक में 12 ऑनलाइन सेंटर पर छापेमारी की. जिसमें दो सेंटर को सील भी किया गया है. कई सेंटर से पुलिस ने सामान भी जप्त किया है. वहीं पेपर लीक के शक में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं. मामले में अभ्यर्थी, परीक्षा केंद्रों के मालिकों, एग्जाम कोऑर्डिनेटर, ऑनलाइन परीक्षा सेंटर्स के आईटी मैनेजर समेत 37 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है. पटना पुलिस और बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. इसे लेकर आर्थिक अपराध इकाई द्वारा प्रेस नोट जारी किया गया है.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share