Bigg Boss 18: क्या करणवीर मेहरा बन पाएंगे इस सीजन के गौतम गुलाटी?

Bigg Boss 18: क्या करणवीर मेहरा बन पाएंगे इस सीजन के गौतम गुलाटी?

Bigg Boss 18: धीरे-धीरे दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत करता जा रहा है। शुरुआती दिनों में इसे बोरिंग सीजन बताया गया था और TRP के मामले में यह पिछड़ रहा था। लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, इसका ड्रामा और इंटरेस्ट बढ़ने लगा। खासतौर पर करणवीर मेहरा के इर्द-गिर्द घूम रहे हालिया घटनाक्रम ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। एक तरफ घरवाले उन्हें लगातार टारगेट कर रहे हैं, तो दूसरी ओर वीकेंड का वार पर सलमान खान भी उनकी क्लास ले रहे हैं।

सलमान खान के निशाने पर करणवीर मेहरा

पिछले हफ्ते वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान ने करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर के गेम की जमकर आलोचना की। उन्होंने करणवीर पर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार धोखा मिलने के बावजूद वह कोई मजबूत स्टैंड नहीं लेते हैं। सलमान ने स्पष्ट कर दिया कि अब उन्हें दोबारा समझाया नहीं जाएगा। इस फटकार के बाद दर्शकों के मन में सवाल उठने लगा है कि क्या करणवीर जानबूझकर विक्टिम कार्ड प्ले कर रहे हैं, या फिर यह उनकी गेम स्ट्रैटेजी का हिस्सा है?

घरवालों के निशाने पर करणवीर, बाहर से मिल रहा सपोर्ट

फिलहाल, करणवीर घरवालों के निशाने पर हैं। अधिकांश सदस्य उन्हें साइडलाइन कर रहे हैं और उनके खिलाफ रणनीति बना रहे हैं। लेकिन घर के बाहर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग और सेलेब्रिटी सपोर्ट उनके पक्ष में जा रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तुलना बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी से कर रहे हैं।

गौतम गुलाटी और करणवीर मेहरा की समानताएं

गौतम गुलाटी का सफर बिग बॉस 8 में बेहद मुश्किल था। उस समय पूरा घर उनके खिलाफ था, लेकिन उन्होंने अकेले दम पर खेला और दर्शकों का दिल जीता। गौतम ने अपने मजबूत व्यक्तित्व और गेम प्लान के जरिए ट्रॉफी अपने नाम की। करणवीर की स्थिति भी वर्तमान में कुछ वैसी ही नजर आ रही है। जहां घरवाले उनके खिलाफ हैं, वहीं बाहर से उन्हें जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है।

क्या शो जीत पाएंगे करणवीर मेहरा?

करणवीर मेहरा ने ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ जीतने के बाद बिग बॉस 18 में एंट्री की थी। टीवी और फिल्मों में सक्रिय रहने वाले इस एक्टर की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है। बिग बॉस के इतिहास को देखें, तो जिन कंटेस्टेंट्स को सबसे ज्यादा टारगेट किया गया है, वे ही विजेता बने हैं। प्रिंस नरूला, सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और मुनव्वर फारूकी इसके बेहतरीन उदाहरण हैं।

करणवीर के मौजूदा गेम को देखकर ऐसा लगता है कि वे गौतम गुलाटी की तरह अकेले दम पर शो जीतने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनकी यह रणनीति उन्हें बिग बॉस 18 की ट्रॉफी तक ले जाएगी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share