Bigg Boss 18 list: बिग बॉस 18 की लिस्ट में जुड़ा एक और एक्ट्रेस का नाम, अब होगा घर जबरदस्त बवाल, देखिए…

Bigg Boss 18: मुंबई। बिग बॉस 18 के प्रीमियर का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इसके कंटस्टेंट्स बज बने हुए हैं। शहजादा धामी, निया शर्मा, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे का नाम पक्का हो चुका है। अब खबर है कि विवियन डिसेना के साथ उनकी ‘सिर्फ तुम’ को-स्टार ईशा सिंह भी शो का हिस्सा बनेंगी। ईशा इश्क शुभान अल्लाह, सिर्फ तुम, बेकाबू, एक था राजा एक थी रानी में काम कर चुकी हैं।
जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस 18 संडे यानी 6 अक्तूबर से शुरू होने जा रहा है। मेकर्स ने कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम रिवील कर दिए हैं लेकिन सारे पत्ते नहीं खोले हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शो से जुड़े सोर्सेस ने बताया है कि ईशा सिंह शो में आ सकती हैं। उनको लास्ट मिनट पर लिया गया है और तगड़ी रकम दी जा रही है। देखिए वीडियो…
ईशा बेकाबू को-स्टार शालीन भनोट से नजदीकी के चलते भी चर्चा में रह चुकी हैं। शालीन जब खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए गए तब भी वह उन्हें सपोर्ट देने आई थीं। बिग बॉस में एलिस कौशक, करण वीर मेहरा और चुम दरंग के आने की भी खबर है, हालांकि ऑफिशियल नहीं हुआ है।