कोरबा में फिर बड़ी वारदात, बदमाशों ने युवक को गोली मारी, बढ़ते अपराधों से लोगों में दहशत

कोरबा में फिर बड़ी वारदात, बदमाशों ने युवक को गोली मारी, बढ़ते अपराधों से लोगों में दहशत

Korba News: कोरबा। सराफा कारोबारी की घर घुसकर हत्या और उसकी गाड़ी लेकर बदमाशों के फरार होने की घटना अभी थम भी नहीं पाई है कि कोरबा में ही एक और बड़ी घटना घट गई। घटना सोमवार रात की है। 31 वर्षीय युवक को गोली मार दी। गोली युवक के रीढ़ की हड्डी के करीब फंसी हुई है। गंभीर रूप से घायल युवक को बिलासपुर अपाेलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां विशेषज्ञ चिकित्सक उनकी इलाज कर रहे हैं।

कोरबाजिले के सरहदी क्षेत्र में बीती रात युवक को गोली मार दी गई। अज्ञात हमलावरों द्वारा चलाई गई गोली युवक के पीठ में लगी और रीढ़ की हड्डी के पास फंस गई। युवक को गंभीर हालत में बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामला कोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र का है।

कोरबी पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम कोरबी के उप सरपंच अपने साथी कृष्णा पांडे पिता सुमन पांडे उम्र 31 वर्ष के साथ बाइक में बुढ़ापारा मोहल्ला गए हुए थे। वहां से दोनों रात तकरीबन 9 बजे बाइक से घर आने के लिए निकल रहे थे। उनकी बाइक स्टार्ट नहीं हो रही थी। जब बाइक स्टार्ट हुई तो उप सरपंच बाइक चलाने लगा और साथी कृष्णा पांडे पीछे बैठ गया। बाइक आगे बढ़ा ही था कि कुछ आवाज आई। उप सरपंच ने पीछे पलटकर देखा तो उसका साथी कृष्णा पांडे बाइक से नीचे गिरा पड़ा था और खून से लथपथ था।

थोड़ा ही आगे बढ़े थे कि कुछ आवाज आई। जब उपसरपंच ने पीछे पलट कर देखा तो उनका साथी कृष्णा पांडे बाइक से नीचे गिरकर खून से लथपथ पड़ा हुआ था। घायल साथी को उप सरपंच ग्रामीणों की मदद से अस्पताल लेकर पहुंचा। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान पाया कि गोली युवक के रीढ़ की हड्डी के पास फंसी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने प्रांरभिक उपचार के बाद बिलासपुर के अपोलो अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

बता दें कि कोरबा में बीते दो दिनों में यह दूसरी बड़ी वारदात है। सराफा कारोबारी के हत्यारे अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share