Bidhannagar Mela Utsav: बांग्लादेशी व्यापारियों के लिए बिधाननगर मेला में भारी झटका, एडवांस पेमेंट हुआ रिफंड!…
Bidhannagar Mela Utsav: बांग्लादेश में हाल ही में हुए तख्तापलट और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारत सरकार ने कड़ी नाराजगी जताई है। दोनों देशों के बीच बढ़ती टेंशन का असर अब व्यापार पर भी दिखने लगा है। इस बार, पश्चिम बंगाल के फेमस बिधाननगर मेला 2024-25 में बांग्लादेशी व्यापारियों को शामिल होने से मना कर दिया गया है, और उनका एडवांस पेमेंट रिफंड किया जा रहा है।
एडवांस बुकिंग का रिफंड
कोलकाता का प्रसिद्ध बिधाननगर मेला हर साल बांग्लादेशी व्यापारियों के लिए एक बड़ा व्यापारिक अवसर होता था, लेकिन इस बार स्थिति बदल गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेशी व्यापारियों को मेले से दूर रहने के लिए कहा गया है। जिन व्यापारियों ने स्टॉल के लिए एडवांस पेमेंट किया था, उनके पैसे वापस किए जा रहे हैं।
यह कदम क्यों उठाया गया?
बिधाननगर मेले की स्टॉल बुकिंग और संचालन की जिम्मेदारी लेने वाली एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेशी व्यापारियों की मौजूदगी मेले में विवाद पैदा कर सकती थी। ऐसे में मेले के शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
मेला कब से होगा शुरू
कोलकाता के साल्ट लेक सेंट्रल पार्क मेला मैदान में 17 दिसंबर से बिधाननगर मेला शुरू हो रहा है। यह मेला 6 जनवरी तक चलेगा और इसमें करीब 500 स्टॉल लगाए जाएंगे। हालांकि, इस बार बांग्लादेशी व्यापारियों की अनुपस्थिति इस मेले की एक महत्वपूर्ण विशेषता बन गई है।
बुक फेयर पर भी असर
बिधाननगर मेला के अलावा, कोलकाता इंटरनेशनल बुक फेयर में भी इस बार बांग्लादेशी प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना बहुत कम है। इससे यह साफ हो गया है कि बांग्लादेश के खिलाफ व्यापारिक रिश्तों में खटास आ चुकी है।
भारतीय व्यापारियों की भी प्रतिक्रिया
दिल्ली के ऑटो स्पेयर पार्ट्स इंडस्ट्री से जुड़े व्यापारियों ने भी बांग्लादेश के खिलाफ एक महीना व्यापार न करने का फैसला किया है। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर व्यापारी समुदाय में गुस्सा है, और अब भारत से बांग्लादेश को ऑटो मोटर पार्ट्स की सप्लाई में मुश्किलें आ सकती हैं।