ब्लाइंड फ़ुटबाल टूर्नामेंट की विजेता टीम को शुभकामनाएं देने पहुंचे देहरादून के साइकिल प्रेमी

ब्लाइंड फ़ुटबाल टूर्नामेंट की विजेता टीम को शुभकामनाएं देने पहुंचे देहरादून के साइकिल प्रेमी

बीते रविवार (1 -2  अप्रैल 2023 ) को उत्तराखंड की महिला एवं पुरुष दोनों टीमों ने फ़ुटबाल में जोनल लेवल में पहली बार आयोजित नार्थ-सेंट्रल जोनल ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट को अपने नाम किया | इस पूरे टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीम चैंपियन बनी| जबकि दिल्ली की टीम को दूसरा स्थान मिला| और तीसरे स्थान पर मध्यप्रदेश और चौथे स्थान पर पंजाब की टीम रही |


उत्तराखंड ब्लाइंड पुरुष टीम
उत्तराखंड ब्लाइंड महिला टीम

पूरे टूर्नामेंट में प्रदीप पटेल (दिल्ली) को प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट, टॉप स्कोरर का ख़िताब शिवम् नेगी (उत्तराखंड), बेस्ट डिफेंडर अश्विनी कुमार (दिल्ली) एवं बेस्ट गोल कीपर मधुर (उत्तराखंड) और  बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर का ख़िताब सोनाली ने आने नाम किया |

उत्तराखंड ब्लाइंड टीम के कप्तान व कोच (नीरज बायें और शेफाली दाएं, नरेश नयाल कोच बीच में )

कर्नल अनिल गुरुंग के नेतृत्व पहाड़ी पेड्ड्लर्स, रोड स्पिन वॉरियर और हाइक एंड बाइक की टीम NIVH पहुंचे और बच्चों से बात की और उनके कोच नरेश नयाल और सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी| इस दौरान सभी के बच्चों से उनके अनुभव को जाना| और जल्द ही साइकिल प्रेमी इन बच्चों को के लिए प्रकृति भ्रमण के लिए ले जायेंगे | इस दौरान वहां पर गजेंद्र रमोला, हिमानी गुरुंग, नितिन छेत्री, जगदीश, अरुण कुमार , अनिल मोहन, श्रद्धा,  गोपाल सिंह राणा, अलोक छेत्री, खेम राणा, सोनम राणा, सौरभ नेगी मौजूद रहे | सभी साइकिलिस्ट |

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share