Bhupesh Baghel: आज बैंगलुरु जा रहे हैं पूर्व सीएम भूपेश: जानिये…क्या है उनका दौरा कार्यक्रम

Bhupesh Baghel: रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बैंगलुरु (कर्नाटक) जा रहे हैं। पूर्व सीएम के कार्यालय ने उनके इस दौरे का कार्यक्रम जारी किया है।
पूर्व सीएम के कार्यालय से जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार बघेल सुबह 11 बजे भिलाई-3 स्थित अपने निवास रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। बघेल करीब पौने 12 बजे स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (रायपुर) पहुचंगे। जहां से वे नियमित विमान से दोपहर साढ़े 12 बजे बैंगलुरु के लिए उड़ान भरेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री का विमान दोपहर करीब सवा 2 बजे बैंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। वहां से बाई रोड वे आईटीसी के एक होटल में जाएंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार पूर्व सीएम बघेल रात्रि विश्राम उसी होटल में करेंगे। फिलहाल बैंगलुरु से वापसी का कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।