Bhupesh Baghel: न्‍याय यात्रा से पहले पूर्व सीएम की दिल्‍ली यात्र: आज शाम को दिल्‍ली जा रहे हैं भूपेश बघेल

Bhupesh Baghel: न्‍याय यात्रा से पहले पूर्व सीएम की दिल्‍ली यात्र: आज शाम को दिल्‍ली जा रहे हैं भूपेश बघेल

Bhupesh Baghel: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस की 27 सितंबर से न्‍याय यात्रा शुरू हो रही है, उससे पहले पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्‍ली जा रहे हैं। बघेल आज शाम को दिल्‍ली जाएंगे।

पूर्व मुख्‍यमंत्री बघेल आज शाम 7 बजे नियमित विमान से दिल्‍ली जाएंगे, रात करीब पौने 9 बजे वे दिल्‍ली पहुंच जाएंगे। पार्टी नेताओं के अनुसार आज रात और कल दिन में बघेल पार्टी के आला नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे रायपुर लौट आएंगे। बघेल के करीबी नेताओं के अनुसार 27 सितंबर को पदयात्रा से पहले वे रायपुर पहुंच जाएंगे।

इस बीच बघेल की दिल्‍ली यात्रा को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। बघेल की दिल्‍ली यात्रा को उनकी तरफ से देश के मुख्‍य न्‍यायाधीश को लिखे गए पत्र से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि अपने इसी पत्र के संबंध में वे पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं से बात करके आगे की रणनीति पर विचार कर सकते हैं। बता दें कि बघेल ने हाल ही में सीजेआई को पत्र लिखकर अपने खिलाफ राजनीतिक षडयंत्र रचने जाने की आशंका व्‍यक्‍त की है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share