Bhopal Suicide Case: खेल अधिकारी के बेटे ने शूटिंग अकादमी में किया सुसाइड, ट्रेनिंग गन से सीने में मारी गोली, मामले में बड़ा खुलासा

Bhopal Suicide Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल(Bhopal) से बड़ी खबर सामने आ रही है. भोपाल स्थित स्टेट शूटिंग अकादमी(State Shooting Academy) में एक खेल अधिकारी के नाबालिग बेटे ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है. किशोर ने ट्रेनिंग गन से खुद को गोली मारी है.
जिला खेल अधिकारी के बेटे ने किया सुसाइड
जानकारी के मुताबिक़, मामला रातीबड़ थाना की है. मृतक यथार्थ रघुवंशी के पिता अशोक नगर के जिला खेल अधिकारी हैं. 17 वर्षीय यथार्थ रघुवंशी अशोक नगर का रहने वाला था. जो दो साल से भोपाल के मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी में शूटिंग का ट्रेनिंग ले रहा था. रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे यथार्थ ने शूटिंग अकादमी में अपने ट्रेनिंग शॉट गन से खुद के सीने में गोली मार ली. बताया जा रहा है यथार्थ ने पैर से ट्रिगर दबाकर अपने सीने में गोली मारी है.
ट्रेनिंग शॉट गन से मारी गोली
गोली चलने की आवाज सुनकर अकादमी का चौकीदार पंहुचा और इसकी पुलिस को दी, घटना की सूचना मिलते ही रातीबड़ थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आत्महत्या की जानकारी लगते मृतक के परिजन भोपाल पहुंचे. वहीँ सूचना मिलने के बाद देर रात प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग भी शूटिंग अकादमी पहुंचे थे.
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है यथार्थ के ऊपर चोरी का आरोप लगाया गया था. यथार्थ रघुवंशी के पिता ने भी शूटिंग प्रबंधन को पूरा मामला बताया था. मामला बताने के बाद पिता अशोकनगर के लिए रवाना हुए थे. इसके बाद से यथार्थ अक्सर अपने परिजन से आत्महत्या की बात कहता था. यथार्थ कहता था कि उसने कोई कोई चोरी नहीं की है. उसपर झूठे आरोप लगाए गए हैं. इस सम्बन्ध में यथार्थ के फोन से चैट भी मिली हैं.
पुलिस का कहना है, मामले की जांच की जा रही है. किस वजह से आत्महत्या की है यह वजह अभी सामने नहीं आ पायी है, हालांकि बताया जा रहा है. मानसिक रूप से परेशान था. उसके पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. शूटिंग अकादमी के सीसी फुटेज चेक किये जा रहे हैं. शूटिंग अकादमी और मृतक की परिजनों से पूछताछ की जा रही है.