Bhoomi Pednekar News: ' भक्षक' में बेटी भूमि पेडनेकर का परफाॅर्मेंस देख अभिभूत हुई माँ, दिया गोल्ड काॅइन…

Bhoomi Pednekar News: ' भक्षक' में बेटी भूमि पेडनेकर का परफाॅर्मेंस देख अभिभूत हुई माँ, दिया गोल्ड काॅइन…

Bhoomi Pednekar News: मुंबई। नौ फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘भक्षक’ चौतरफा तारीफ़ें पा रही है। फिल्म की लीड एक्टर भूमि पेडनेकर ने अपनी दमदार अदाकारी से लोगों को स्पीचलैस कर दिया है। अब भूमि का एक प्यारा सा नोट इंस्टाग्राम पर आया है जिसके साथ उन्होंने अपनी माँ के साथ की एक भावपूर्ण फोटो भी शेयर की है। फोटो में उनके हाथ में एक गोल्ड काॅइन दिख रहा है। भूमि ने लिखा है कि जब भी वे बतौर एक्टर ग्रो करती नजर आती हैं तब उनकी मां उन्हें एक गोल्ड कॉइन देती हैं। भूमि ने लिखा है कि इस इनाम से बढ़कर और क्या होगा। भूमि ने यह भी बताया कि अब तक वे अपनी माँ से सात गोल्ड काॅइन्स पा चुकी हैं।

शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई गई फिल्म भक्षक में भूमि वैशाली सिंह के किरदार में हैं। इस फिल्म में वे एक बालिका गृह में बच्चियों के साथ हो रहे यौन शोषण का सच उजागर करती हैं। फिल्म में भूमि ने एक इनवेस्टिगेटिव पत्रकार का रोल बखूबी पूरा किया है। भूमि की मां सुमित्रा हूडा पेडनेकर ने भी ये फिल्म देखी और उन्हें बेहद पसंद आईं।

भूमि ने लिखा है, ‘मम्मी को जब भी महसूस होता है कि मैं बतौर कलाकार ग्रो कर रही हूं तो वे हमेशा मुझे सोने का सिक्का देती हैं। फिल्म ‘भक्षक’ देखने के बाद वे बेहद अभिभूत हुईं। उन्हें देखकर मैंने अंदाजा लगा लिया कि अब मेरे पास एक और सोने का सिक्का आने वाला है। “

भूमि ने आगे लिखा, ‘जब हम लोग घर जा रहे थे, तब कार में हर सब एकदम शांत थे।घर पहुंचने पर समीक्षा (बहन) ने बात शुरू की। उसकी आंखों से आंसू थे।’ उसने कहा, ‘यह फिल्म’ आपके लिए क्या है, उससे ज्यादा ये उन बच्चियों के लिए है’।

भूमि ने आगे लिखा, ‘आज मेरे पास मां के दिए हुए सात सोने के सिक्के हैं। मुझे अपने परिवार से जो ईनाम मिला है, उससे बढ़कर कुछ नहीं है। मेरी बहन समीक्षा और मां मेरी सबसे बड़ी चीयरलीडर और आलोचक हैं, इसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं’। बता दें कि फिल्म पूरी होने पर भूमि का दमदार परफार्मेंस देखने के बाद निर्माता शाहरुख़ खान ने खुद उन्हें फोन कर थैंक्यू कहा था।

फिल्म भक्षक में भूमि के अलावा संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साई तमहांकर भी अहम भूमिकाओं में हैं।

भूमि पेडनेकर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें ‘भक्षक’ से पहले अर्जुन कपूूर के साथ ‘द लेडी किलर’ और’ थैंक यू फॉर कमिंग’ में शहनाज गिल, कुशा कपिल और डॉली सिंह के साथ देखा गया था। दोनों ही फिल्में कमाल दिखाने में असफल रही थीं। इस साल उनकी आने वाली फिल्मों में ‘तख्त’ , ‘सारे जहाँ से अच्छा’ और एक रीमेक फिल्म शामिल हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share