Bhind Hospital News: पेट के अंदर कैंची! महिला ने कराया सीटी स्कैन, तो सामने आई डॉक्टर की लापरवाही, जाने पूरा मामला

Bhind Hospital News: पेट के अंदर कैंची! महिला ने कराया सीटी स्कैन, तो सामने आई डॉक्टर की लापरवाही, जाने पूरा मामला

Bhind Hospital News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक महिला के पेट से कैची निकली है. दरअसल, डॉक्टरों ने करीब दो साल पहले महिला के पेट में औजार छोड़ दिया. जिसका खुलासा सीटी स्कैन में हुआ जिससे महिला के उड़े होश गए.

दरअसल, मामला भिंड जिले के मेहगांव तहसील के सौदा गांव का है. एक महिला के पेट में काफी दर्द हो रहा था. पेट दर्द से परेशान महिला को इलाज से राहत नहीं मिली. महिला ने फिर सीटी स्कैन कराया तो महिला के उड़े होश गए. महिला के पेट में कैची दिखी, जिसे देख डॉक्टर भी हैरान रह गए.

जानकारी के मुताबिक महिला का नाम कमला देवी है. जो 42 वर्षीय की है और सौदा गांव की रहने वाली है. कमला देवी को 20 फरवरी 2022 यानी लगभग 2 साल पहले ओवरी में ब्लीडिंग की समस्या हो रही थी जिसके चलते उन्होनें अपना इलाज कमला राजा हॉस्पिटल में कराया. इस दौरान ही डॉक्टरों ने महिला के पेट में एक कैंची छोड़ दी.

कमला के पति कमलेश जाटव ने बताया कि हालही में 2 दिन पहले कमला के पेट में अचानक दर्द उठा, जिसके बाद उसका इलाज जिला चिकित्सालय भिंड में कराया गया. इलाज के दौरान जब महिला के पेट का बाद सीटी स्कैन कराया गया तब महिला के पेट में एक कैंची होने की जानकारी मिली. सीटी स्कैन में कैंची को साफ रूप से देखा जा सकता है. जिससे महिला के पेट में दर्द का कारण स्पष्ट हुआ.

देखा जाए तो सारी गलती हॉस्पिटल स्टाफ की है. जिन्होने ऐसी लापरवाही करी. अब देखना यह है कि इस लापरवाही के लिए डॉक्टरों पर कार्रवाई होती भी है या नहीं.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share