Bhilai Accident: भीषण सड़क हादसाः दो युवती समेत तीन की मौत, गाय को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकराई…

Bhilai Accident: भीषण सड़क हादसाः दो युवती समेत तीन की मौत, गाय को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकराई…

Bhilai Accident: रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो युवती और एक युवक है। वहीं, गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का उपचार जारी है। घटना भिलाई भट्टी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, भिलाई के सेक्टर 1 मुर्गा चौक की है। बीते शनिवार की देर रात एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए झाड़ियों में जा घुसी। कार पावर हाउस से सेक्टर 9 की तरफ जा जा रही थी। इस दौरान पेड़ से टकराते हुए झाड़ियों में जा घुसी। बताया जा रहा है कार में 4 लोगो सवार थे।

इधर, घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस और रहगीरो की मदद से कार सवार सभी लोगों को बाहर निकलकर उपचार के लिए सेक्टर 9 अस्पताल भेजवाया गया। जहां दो लोगों की बीती रात में ही मौत हो गई। वहीँ, आज सुबह एक महिला की और मौत हो गई। 

गंभीर रूप से घायल का उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार कार CG07 AT 2620 को लोकेंद्र उइके चला रहा था। मुर्गा चौक के पास पहुंचे गाय को बचाने के चलते कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और झाड़ियों में जा घुसी।

भिलाई भट्टी थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि इस हादसे जानकारी मिली थी। जहां डॉक्टरों ने दो लोगो को मृत घोषित कर दिया। मृतिका में लोकेंद्र उईके, दीपिका कौर, पूनम कौर के रूप पहचान हुई है। परमवीर सिंग का इलाज अस्पताल में जारी है, वहीँ मामले की जांच में जुट गई है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share