Bhandara Ordnance Factory Blast: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका, 1 कर्मचारी की मौत,12 से ज्यादा लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Bhandara Ordnance Factory Blast: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका, 1 कर्मचारी की मौत,12 से ज्यादा लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Bhandara Ordnance Factory Blast: महाराष्ट्र के भंडारा से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ शुक्रवार सुबह आयुध/ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हुआ है. इस धमाके में 1 कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई. हालाँकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. जबकि कई मजदुर घायल हो गए है. 

जानकारी के मुताबिक़, घटना भंडारा के जवाहरनगर स्थित आयुध/ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की है. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन जिसमे RDX बम बनाया जाता है. शुक्रवार सुबह 10 बजे अचानक ब्लास्ट हो गया. विस्फोट इतना भीषण था कि एक छत ढह गई है. विस्फोट के समय सेक्शन में 14 कर्मचारी काम कर रहे थे. सभी इसकी चपेट  में आ गए. फैक्ट्री के अंदर धमाके की वजह से अफरा-तफरी मच गई. 

वहीँ, विस्फोट की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग, पुलिस विभाग, तहसीलदार और अन्य आवश्यक प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा  है. जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है.  एंबुलेंस को भी मौके पर भेजा गया है. इस हादसे में 1 कर्मचारियों की मौत हो गई. जबकि 12 से ज्यादा मजदुर मलबे में दबे हैं. जिन्हे निकला जा रहा है. फ़िलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है. 

पीआरओ डिफेंस नागपुर ने बताया कि “आज सुबह भंडारा स्थित आयुध निर्माणी में विस्फोट की दुर्घटना हुई है. बचाव और चिकित्सा दल जीवित बचे लोगों की तलाश में तैनात हैं और बचाव कार्य जारी है. विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी”

मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स प्लेटफार्म लिखा,”भंडारा जिले में आयुध फैक्ट्री में हुए विस्फोट में छत गिरने से 13 से 14 मजदूरों के फंसे होने की खबर है. अभी तक मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्भाग्य से एक मजदूर की मौत हो गई है. 5 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर हैं और हर तरह की मदद की जा रही है. बचाव कार्य के लिए SDRF और नागपुर नगर निगम की टीमों को भी बुलाया गया है और वे जल्द ही पहुंच जाएंगी. जिला प्रशासन रक्षा बलों के साथ समन्वय में बचाव कार्य में लगा हुआ है. चिकित्सा सहायता के लिए भी टीमों को तैयार रखा गया है. मैं इस घटना में जान गंवाने वाले व्यक्ति को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.” 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share