Bhagwant Mann Delhi News: AAP का आरोप- पंजाब CM भगवंत मान के घर पर चुनाव आयोग की रेड, EC ने किया इनकार

Bhagwant Mann Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार आतिशी ने दावा किया है कि गुरुवार को पुलिस टीम ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थित कपूरथला आवास पर छापा मारा है। आतिशी ने एक्स पर लिखा, ‘दिल्ली पुलिस भगवंत मान के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुंची है। भाजपा वाले दिनदहाड़े पैसे, जूते, चद्दर बांट रहे- वो नहीं दिखता। बल्कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री के निवास पर रेड करने पहुंच जाते हैं।’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने आतिशी के ट्वीट के बाद बयान दिया कि छापे की कार्रवाई उनके विभाग की ओर से नहीं की गई है, बल्कि चुनाव आयोग ने की है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि रिटर्निंग ऑफिसर की टीम छापा मारने पहुंची थी, जिसमें पुलिस ने सहयोग दिया था। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग को सी-विजिल ऐप पर भगवंत मान के कपूरथला हाउस पर नकदी बांटने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद टीम वहां पहुंची।
लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग का सी-विजिल ऐप चुनावी शिकायतों के निपटने के लिए बनाया गया है, जिस पर आम नागरिक शिकायत करता है और आयोग को 100 घंटे में कार्रवाई करनी होती है। इसके लिए आयोग का उड़नदस्ता तैयार रहता है, जो शिकायत के बाद मौके पर पहुंचकर स्थिति का सत्यापन करती है। आयोग का कहना है कि उसने मान के आवास पर कोई छापा नहीं मारा है। उड़नदस्ते की मांग पर पुलिस साथ जाती है।