BIG BREAKING–40CRPF जवानों की जान लेने वाला जैश कमांडर गाजी मारा गया

BIG BREAKING–40CRPF जवानों की जान लेने वाला जैश कमांडर गाजी मारा गया
जम्मू-कश्मीर–पुलवामा से बड़ी खबर आ रही है। 40 जवानों के कातिल गाजी  को सेना ने मार गिराया है। सेना के लिएबड़ी सफलता है। बहुत बड़ी उपलब्धि है। सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। दोनों ही जैश के कमांडर थे। दूसरे का नाम कामरान  था  कामरान कई हमलों का मास्टर मांइड रह चुका है, जिसमें हाल ही में हुआ पुलवामा आतंकी हमला भी शामिल है।इस बीच दिल्ली के गृह मंत्रालय में बड़ी बैठक चल रही है। हालांकि, इस एनकाउंटर में सुरक्षाबल के 4 जवान शहीद हो गए हैं। शहीदों में मेजर रैंक का अफसर भी शामिल है, जबकि एक जवान घायल है। ये मुठभेड़ पुलवामा जिले के पिंगलिना इलाके में चल रही है।  देर रात को इस ऑपरेशन को 55RR, CRPF और SOG के जवानों ने मिलकर चलाया। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद ही सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन को शुरू किया। जो जवान इस मुठभेड़ में शहीद हुए हैं उनमें मेजर डीएस डोंडियाल, हेड कॉन्स्टेबल सेवा राम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरी सिंह शामिल हैं। एक जवान घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।ये एनकाउंटर सोमवार तड़के शुरू हुआ। एनकाउंटर में घायल हुए जवानों को एनकाउंटर वाले इलाके से निकाल कर श्रीनगर आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया था, लेकिन वहां पर उनकी मौत हो गई। एहतियात के तौर पर पुलवामा जिले में इंटरनेट बंद कर दिया है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share